प्रेमिका के सुसाइड के बाद प्रेमी ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान, तीन साल से चल रहा था अफेयर

मुरादाबाद। मझोला क्षेत्र में बुधवार को प्रेमी युगल ने फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली। युवती ने दोपहर में खुदकुशी की। प्रेमिका की मौत की जानकारी पर प्रेमी भी शाम को फंदे पर लटक गया। युवक दोपहर में अपने चाचा के घर था। जहां पर चचेरे भाई की शादी के बाद पूजा पाठ का कार्यक्रम चल रहा था। वहीं पर युवती का फोन आया और युवक प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। युवती के स्वजन ने दोनों को पकड़ लिया।
युवक की बाइक की चाबी निकाली तो प्रेमी भाग गया। युवती ने घर आकर खुदकुशी कर ली। स्वजन जब युवती को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां पर युवक भी पहुंच गया। स्वजन से नोकझोंक होने के बाद युवक अपने घर पहुंचा और फंदे पर लटक गया।
तीन साल से चल रहा था प्रेम संबंध
मझोला क्षेत्र निवासी एक युवक का लाइनपार क्षेत्र की निवासी युवती के साथ तीन साल से प्रेम संबंध चल रहा था। युवक के चचेरे भाई की तीन दिन पहले शादी हुई थी। बुधवार को चचेरे भाई के यहां पर पूजा पाठ का कार्यक्रम था। युवक भी स्वजन के साथ चाचा के घर गया था। पुलिस के अनुसार, युवक पिछले कई दिनों से युवती का फोन रिसीव नहीं कर रहा था। बुधवार को भी कई बार फोन करने के बाद युवक ने काल रिसीव की तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
युवती ने युवक को मिलने के लिए कहीं बुला लिया। युवक उससे मिलने पहुंच गया जहां दोनों में बहस हो गई। इसी दौरान युवती के स्वजन वहां पर पहुंच गए। उन्होंने युवक की बाइक की चाबी निकाल ली। शोर शराबा होने पर युवक वहां से भाग। युवती अपने घर में पहुंची और फंदे पर लटक गई। स्वजन ने युवती को लटका देखा तो चीख पुकार मच गई। उन्होंने उसे फंदे से उतार लिया। डायल-112 पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
युवती की मौत
युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक भी जिला अस्पताल पहुंच गया। युवती के स्वजन और युवक के बीच नोकझोंक हुई। हंगामे के बाद युवक अपने घर पहुंचा और शाम करीब पांच बजे वह अपने घर में फंदे पर लटक गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि युवक और युवती ने खुदकुशी की। शुरुआती जांच में दोनों में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है मगर, खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। दोनों परिवारों ने मामले का शिकायती पत्र भी नहीं दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।