Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सरल सजग कर्तव्यनिष्ठ और हर दिल अजीज हैं बिलारी के एसडीएम विनय कुमार सिंह बिलारी।

सरल सजग कर्तव्यनिष्ठ और हर दिल अजीज हैं बिलारी के एसडीएम विनय कुमार सिंह बिलारी।
X

बिलारी तहसील में तैनात एसडीएम विनय कुमार सिंह की जब से यहां आमद हुई है उन्होंने अपनी कुशल कार्य शैली से आम जनता को बड़ा प्रभावित किया है। आपने आमतौर पर कहावत सुनी होगी- सादा जीवन उच्च विचार,,,परंतु व्यवहार में इस कहावत को बहुत कम ही लोग उतार पाते हैं परंतु एसडीएम साहब ने पूरी ईमानदारी के साथ इस कहावत को अपने व्यवहार में उतारा हुआ है। संकोच के चलते आम जनता और प्रशासन के बीच जो दूरियां होती थीं उसको काफी हद तक मिटाने का काम किया है जब कार्यालय में बैठते हैं तो निष्पक्षता के साथ सभी की बात को धैर्य पूर्वक अत्यंत ध्यान से सुनते हैं और इतने हर दिल अजीज हैं कि कुछ ही देर में उसे अपना मित्र बना लेते हैं उनसे पारिवारिक जीवन के बारे में भी चर्चा करते हैं तो सामने वाला व्यक्ति समझ लेता है कि यह जनता के सच्चे हमदर्द हैं क्योंकि प्रशासनिक अधिकारियों में ऐसी भावना कम ही देखने को मिलती है। वह कभी-कभार साधारण नागरिक की तरह बिना किसी ताम झाम के बाजार में निकल पड़ते हैं और एक आम नागरिक की तरह खरीदारी और व्यवहार करते देखे जा सकते हैं। इसको लेकर नगर और क्षेत्र की जनता उनसे अत्यंत प्रभावित है कि वह बिना भेदभाव के सभी वर्गों की बात सुनते समझते हैं। निष्पक्ष रूप से समाधान करते हैं। शाम के समय बाजार में आम ग्राहक की तरह भ्रमण करने की सूचना पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन अपनी टीम के साथ उनके पास पहुंचे और इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनका गर्म जोशी से बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि आपने हमारे नगर के बाजार को इतना महत्व दिया इससे सभी व्यापारी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जिस समस्या को लेकर क्षेत्र के किसान सालों से तहसील के चक्कर काट रहे थे जिसमें उनका अनावश्यक समय, धन और ऊर्जा बर्बाद होने के साथ ही मानसिक कष्ट भी झेल रहे थे और प्रशासन की छवि धूल हो रही थी आम जनता की पीड़ा को आपने समझा और तहसील में शिविर लगाकर एक अभियान के रूप में खतौनियों की त्रुटियों को दुरुस्त कराया ऐसा ही नहीं कि आदेश देकर किसी दूसरे काम में लग गए हों उन्होंने स्वयं भी पूरा ध्यान शिविर में मौजूद रहकर रखा ताकि किसी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं हो जाए, इससे आम जनता ने बहुत राहत महसूस की और सब उनको कोटि-कोटि धन्यवाद दे रहे हैं। इसी प्रकार आपने भूमि बंटवारे संबंधी जो मुकदमे हैं उनका मौके पर सहमति के आधार पर निस्तारण कराने का अभियान भी शुरू कर दिया है जिसका सफल प्रयोग जिगनियां गांव में दो भाइयों के बीच चल रहे विवाद का सहमति से निपटारा किया जाना है उसकी सभी वकीलों और क्षेत्रवासियों ने बड़ी सराहना की है। रमजान की व्यवस्था हो, आने वाली होली हो, ईद हो इन सब पर भी वह पूरे तहसील क्षेत्र में नजर रखे हुए हैं इस संदर्भ में थानों से आने वाली पुलिस रिपोर्ट को भी गंभीरता से ले रहे हैं जिसके पीछे उनका एक ही मकसद है कि हमारे सभी त्योहार पारंपरिक तौर पर शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हों

क्षेत्र में कोई व्यक्ति अपने किसी उत्सव में प्रशासनिक भागीदारी के लिए अपना मान सम्मान बढ़ाने के लिए यदि उन्हें आमंत्रित करता है तो बेझिझक सादगी के साथ उस कार्यक्रम में भी अवश्य भागीदारी करते हैं। जनता बोलती है कि ऐसे एसडीएम बिलारी तहसील में पहली बार आए हैं। स्टाफ को भी जनता की सेवा करने को प्रेरित करते रहते हैं। कार्यशाली देखकर लोग बाग इनके माता-पिता और और गुरु जनों की भी प्रशंसा करते हैं कि वे धन्य हैं जिन्होंने इन्हें ऐसे संस्कार दिए कि दूध में मिश्री की तरह घुल जाते हैं। क्षेत्र वासियों की ओर से इन्हें प्रतिदिन अनेकानेक शुभकामनाएं मिल रही हैं। वारिस पाशा बिलारी

Next Story
Share it