Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अलवर से आगरा आ रहे बरातियों की कार असंतुलित होकर गड्ढे में गिरी, पांच की मौत; चार घायल

अलवर से आगरा आ रहे बरातियों की कार असंतुलित होकर गड्ढे में गिरी, पांच की मौत; चार घायल
X

किरावली (आगरा)। राजस्थान के अलवर से उत्तर प्रदेश के आगरा जा रही बरात की तेज रफ्तार स्कार्पियो गुरुवार की रात भरतपुर जिले के डीग इलाके में अचानक कुत्ता सामने आ जाने के कारण असंतुलित हो गई और गहरे गड्ढे में गिर गई।

हादसे में दूल्हा योगेश के पिता भंवर सिंह नरुका के मामा व भाईयों सहित पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को भरतपुर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कार्पियो को जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया।

डीग कोतवाली थाना पुलिस के उप निरीक्षक नौबत सिंह ने बताया कि अलवर जिले में थाना रामगढ़ के मूडपुरी गांव से बारात आगरा जिले के थाना अछ्नेरा के गांव सांथा जा रही थी।


दूल्हे सहित अन्य लोगों की गाड़ियां निकल गई थी लेकिन मामा और भाईयों की स्कार्पियो सबसे पीछे तेज गति से दौड़ रही थी, इसी बीच डीग इलाके में बरातियों की गाड़ी के सामने अचानक कुत्ता आ गया। जिसके कारण असंतुलित होकर स्कार्पियो गहरे गड्ढे में गिर गई। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।


सांथा में जितेंद्र सिसोदिया पुत्र मोहर सिंह की बड़ी बेटी पायल की बारात को लेकर आवभगत की तैयारी चल रही थी। लेकिन बस में आ रहे बारातियों को शाम सात बजे भरतपुर में एक्सीडेंट की सूचना मिल गई थी। बारातियों को लेकर बस सांथा में रात साढ़े नौ बजे पहुंची।

सांथा में कन्या पक्ष ने आवभगत की और जनमासे में बारात को ठहराया गया। जहां दूल्हे की खेत लग्न का रस्म पूरा कराया गया। और बाराता चढाई के लिए बग्गी और बैंड बाजे लौटा दिए गए।

दूल्हे के पांच रिश्तेदार की मौत की सूचना पर दुखी मन से बाराती बिना खाना खाए बस से बापस अलवर लौट गए। दूल्हा योगेश के साथ पिता भंवर सिंह के अलावा अन्य पांच परिजन रुक गए थे। दोनों पक्षों रात में दुखी मन के साथ शादी की रस्म पूरी की और दुल्हन पायल को सुबह छह बजे बारात के साथ विदा कर दिया।

Next Story
Share it