कुशीनगर : पेड़ से टकराई तेज रफ्तार अनियंत्रित कार, दो महिला समेत चार घायल

दाहूगंज। तमकुहीराज क्षेत्र के हाईवे पर स्थित लतवा मुरलीधर गांव के पास शनिवार को सुबह पांच बजे लखनऊ से मोतिहारी जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इंजन टूटकर अलग जा गिरा। चालक सहित कार में सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। चालक की स्थिति गंभीर बताई जाती है।
आदिल नगर टेढ़ी पुलिया लखनऊ निवासी चालक अजय पुत्र राजीव कार से सुशील श्रीवास्तव पुत्र स्व. कृष्णा नन्द प्रसाद, उनकी पत्नी रूपा सिन्हा व बेटी आरोही श्रीवास्तव के साथ किसी कार्य से लखनऊ से मोतीहारी लेकर जा रहा था कि उक्त स्थान पर दुर्घटना घटित हो गई।
संयोग ठीक रहा कि आगे बैठे लोगों ने सीट बेल्ट बांध रखा था जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर एसआइ अर्सलान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच घायलों को एनएचएआइ के एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी तमकुहीराज भेजवाया और घटना की जानकारी उनके स्वजन को दी।
चिकित्सकों के अनुसार कार चालक को गम्भीर चोट लगी हुई है। संयोग है कि आगे बैठे लोग सीट बेल्ट लगाये हुए थे, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। एसएचओ अमित शर्मा ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।