Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अधिकारियों की अपील पर मुस्लिम समुदाय ने बढ़ाया जुमे की नमाज का समय, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी

अधिकारियों की अपील पर मुस्लिम समुदाय ने बढ़ाया जुमे की नमाज का समय, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी
X

अंबेडकरनगर जिले की की तहसील टांडा सभागार में एसडीएम डॉ. शशिशेखर और सीओ शुभम कुमार की अध्यक्षता में होली के त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। इस दौरान अधिकारियों की अपील पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने नमाज का समय एक घंटा बढ़ाने पर सहमति दी। एसडीएम ने कहा कि त्योहार को सकुशल संपन्न करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।


बिजली, पानी और सफाई की संक्षिप्त व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। कहीं किसी प्रकार की समस्या आने पर आप सब अफवाह पर ध्यान न देकर तत्काल पुलिस को सूचना दें। सीओ ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की कि 14 मार्च को होली और जुमे की नमाज एक साथ पड़ रही है। इसलिए त्योहार मनाने में किसी प्रकार का व्यवधान न आए, इसके लिए नमाज का समय बढ़ा दिया जाए। साथ ही हर मस्जिद पर दो-दो वॉलंटियर तैनात कर उनका मोबाइल नंबर पुलिस से साझा करें, ताकि कहीं समस्या होने पर तत्काल निदान कराया जा सके।


अधिकारियों की अपील पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जुमे के दिन नमाज दोपहर 12.40 से डेढ़ बजे की जगह दोपहर दो बजे से ढाई बजे तक होगी। 1.45 बजे के बाद अजान होगी, जिसके बाद नमाज शुरू होगी।

बैठक में नायब तहसीलदार अंबरीश सिंह, प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद टांडा हाजी इफ्तिखार, मदरसा प्रबंधक हाजी अशफाक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Next Story
Share it