Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

महाकुंभ ने स्थापित की रामराज्य की अवधारणाः एके शर्मा

महाकुंभ ने स्थापित की रामराज्य की अवधारणाः एके शर्मा
X


नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि महाकुंभ में गरीब, अमीर, हर जाति व धर्म के लोगों ने अमृत स्नान कर रामराज्य की अवधारणा को स्थापित किया है। प्रयागराज में दो माह के दौरान भेद-भाव से ऊपर उठकर 66 करोड़ लोग महाकुंभ के साक्षी बने हैं। महाकुंभ ने देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था में करीब 3.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की है।

800 करोड़ रुपये के फूल-माला की बिक्री हुई। उन्होंने कहा कि मेलों के सफल आयोजन के लिए जल्द ही एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) बनाई जाएगी, जिससे भविष्य में छोटे व बड़े मेलों के आयोजन में और मदद मिलेगी। शनिवार को नगरीय निकाय निदेशालय के सभागार में महाकुंभ को लेकर अपना अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि आज महाकुंभ के आयोजन पर देश-विदेश की 26 से ज्यादा संस्थाएं अध्ययन कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष योगदान रहा है। पहली बार प्लास्टिक फ्री स्वच्छ मेले का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के बाद प्रयागराज पूरी तरह से बदल गया है।

प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि महाकुंभ ने सामाजिक परिवर्तन कर देश के युवाओं में नई चेतना पैदा की है। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रयागराज में सभी प्रमुख चौराहों पर फ्लाईओवर के साथ गंदा-यमुना नदी पर रामसेतु का निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रयागराज में आध्यात्म के अध्ययन के लिए अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना पर जोर दिया।

Next Story
Share it