चंदौली:आजादी के वर्षों बाद मिले रास्ते से ग्रामीणों में हर्ष, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने फीता काटकर किया शुभारंभ, गले मिलकर एक दूसरे को दी बधाई...

ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली
चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां सदर ब्लॉक के दरबेशपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत सइचना बस्ती में आजादी से लेकर अब तक रास्ते से महरूम दलित बस्ती के लोगों में एसडीम के हस्तक्षेप के बाद रास्ते का निर्माण संभव हो पाया। जिससे ग्रामीणों में काफी हर्ष व्याप्त है। रास्ते का निर्माण सकुशल सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में ग्रामीणों ने अपनी खुशियां एक दूसरे के गले लगकर मनाते हुए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनहित के मुद्दों पर ब्लॉक प्रमुख सदर संजय सिंह बबलू हमेशा सक्रिय हैं और आगे भी रहेंगे।
विदित हो कि दरबेशपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत सइचना बस्ती में आजादी के वर्षों बाद भी लोगों के आवागमन का रास्ता बाधित था। पगडंडी और नाली के सहारे लोगों का आवागमन हो पाता था। कई ग्राम पंचायत कार्यकाल बीते लेकिन इन लोगों की सुध किसी ने ना ली। वर्तमान ग्राम प्रधान से ग्रामीणों ने अपील की तो उन्होंने रास्ते का निर्माण कराना आरंभ किया। लेकिन कुछ रसूखदार लोग आड़े आ गए और सिंचाई कार्य बाधित होने का हवाला देते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया। ग्राम प्रधानपति अवधेश मौर्या के नेतृत्व में ग्रामीणों ने समाधान दिवस में एसडीम सदर हर्षिका सिंह के समक्ष गुहार लगाई। एसडीम के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके का मुआयना कर नाली पर पत्थर रखवाकर रास्ते के निर्माण को हरी झंडी दे दी तब जाकर रास्ते का निर्माण संभव हो पाया। इसी उपलक्ष्य में ग्रामीणों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों का स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों की कठिनाइयों का हल ब्लाक प्रमुख और प्रधान के हस्तक्षेप के बाद संभव हो पाया है, हमें हर्ष है।
कार्यक्रम में दरबेशपुर ग्राम पंचायत के प्रधानपति अवधेश मौर्या, दाउदपुर ग्राम पंचायत के प्रधान गोपाल यादव, पूर्व ग्राम प्रधान नंदू राम, वाजिदपुर ग्राम पंचायत के प्रधान प्रेम कुमार राम समेत अन्य गणमान्य लोग और ग्रामीण उपस्थित रहे।