Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अनुकरणीय है बिलारी कोतवाल की सेवा

अनुकरणीय है बिलारी कोतवाल की सेवा
X

बिलारी। दिन और रात स्वयं के आराम की परवाह ना करते हुए,, अपने पैतृक घर से काफी दूर रहकर जनता की सेवा करने वाले,,हमारे संविधान और कानून की रक्षा करने वाले,,शोषित पीड़ित की मदद करने वाले,,होली जैसा अति व्यस्ततम त्यौहार की व्यवस्था देखने के बावजूद उन्हें किसी की जान बचाने की भी चिंता बराबर लगी हुई है और सरकारी अस्पताल में जाकर रक्तदान भी करते हैं, ,,,यह कोई और नहीं बल्कि यह हैं श्रीमान बिलारी कोतवाली के साहसी प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह,,,,सोमवार को जब आपको यह पता चला कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचसी में रक्तदान शिविर का आयोजन है तो इतनी व्यस्तता में से भी समय निकालकर अस्पताल पहुंच गए और स्वेच्छा से रक्तदान किया। पूछने पर कहा कि यह जीवन अनमोल है यदि मेरे सहयोग से किसी का जीवन बच जाए इससे अच्छा कोई और काम, इससे अच्छी कोई और सेवा, पुण्य परमार्थ शायद नहीं हो सकता,,,।अस्पताल में मौजूद व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन, सीएमएस डा हरिश्चंद्रा एवं जिला अस्पताल की ब्लड बैंक यूनिट में ऐसे साहसी और समाज सेवी भाव के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को शुभकामनाएं दीं और जनहित के लिए उनका आभार प्रकट किया।।...., रिपोर्ट वारिस पाशा बिलारी

Next Story
Share it