कामाख्या धाम महोत्सव के चौथे दिन बृजभूषण शरण सिंह ने दंगल का उद्घाटन किया

रुदौली (अयोध्या)। कामाख्या धाम महोत्सव के चौथे दिन दंगल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने दंगल का उद्घाटन किया। विधायक रामचंद्र यादव के साथ पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अखाड़े में फिरोजाबाद के विक्रम यादव व संतकबीर नगर के पहलवान संदीप यादव का हाथ मिला कर दंगल की शुरूआत कराई।
यह कुश्ती 12 मिनट की थी, लेकिन जीत हार का फैसला नहीं हो सका। काफी समय तक वह खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे।
अमिताभ बच्चन पर क्या बोले पूर्व सांसद
समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने खाद्य उत्पाद बनाने वाले उद्योगपति व उनका प्रचार कर रहे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को आड़े हाथों लिया। बोले कि यह उद्योगपति आपके लिए नहीं, अपने लिए काम कर रहे हैं।
पिछले 15 साल से हम लोगों को रिफाइंड के नाम पर धान की भूसी खिला रहे हैं, कहते हैं आपका सरसों का तेल नुकसान करता है, हार्ट ब्लाकेज करता है, हमारे सरसों के तेल को अशुद्ध बताते हैं ये उद्योगपति। हमें धान की भूसी पेर कर उसका तेल पिला रहे हैं।
जनसमूह को खेती किसानी व पशुपालन के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि अगर हम अपनी गाय, भैंस व खेत देख सकते हैं तो आप क्यों नहीं, आप भी अपने खेतों में उत्पादन कीजिए, अपने खेत से उगे हुए अनाज व सब्जियों का उपयोग कीजिए।
दंगल प्रतियोगिता में महिला व पुरुष वर्ग में अलग-अलग कुश्ती हुई। हरियाणा के पहलवान शक्ति व चंदौली के सागर पांडे के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, जिसमें शक्ति विजयी हुए। हरियाणा के शक्तिमान व मुगल सराय के राजेश यादव के बीच भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इसमें पहलवान शक्तिमान विजयी हुए।
तुलसीपुर के भगवानदीन ने आनंद को हराया। अयोध्या के विजय कुमार ने गोंडा के विजय यादव को पराजित किया। रोमांचक मुकाबला हरियाणा व नेपाल के पहलवानों के बीच हुआ। नेपाल के थापा पहलवान ने हरियाणा के लाल पहलवान को पराजित कर दिया।
विधायक रामचंद्र यादव ने विजयी पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर न्यास अध्यक्ष रविकांत तिवारी, मिल्कीपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव, जगप्रसाद रावत, पुजारी मनोज मिश्र, बृजकिशोर मिश्र, नायब मिश्र, पंकज यादव, आलोक चंद्र यादव, दिनेश यादव, राकेश यादव, सरवन दुबे, सत्तन लाल गौतम सहित दंगल प्रेमी मौजूद रहे।
भेलसर व बाबाबाजार में हुआ भव्य स्वागत
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का भेलसर व बाबाबाजार चौराहे पर भव्य स्वागत हुआ।
भेलसर में शिव सावित्री महाविद्यालय सराय मुगल के प्रबंधक अखंडवीर सिंह व सौरभ सिंह की अगुवाई में स्वागत हुआ। बाबाबाजार में रणविजय सिंह, आशीष सिंह ने स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत पूर्व सांसद ने सभी का कुशलक्षेम जाना।
कामाख्या देवी मंदिर में की पूजा अर्चना
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह विधायक रामचंद्र यादव के साथ कामाख्या देवी मंदिर पहुंचे। यहां गर्भगृह में पुजारी आचार्य मनोज मिश्र ने विधि विधान से पूजा अर्चना संपन्न कराई।