Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिलारी में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण किया गया ,सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

बिलारी में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण किया गया ,सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
X

बिलारी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी बिलारी सोनाली मिश्रा द्वारा पुलिस बल के साथ होली पर्व, कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत कस्बा बिलारी में भ्रमण करके होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आमजन से संवाद कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इस दौरान संबंधित अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की।

निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक टीम ने यह सुनिश्चित किया कि होलिका दहन के लिए निर्धारित स्थल सुरक्षित हैं और वहां किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। साथ ही, पुलिस बल को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके।

ज्ञात रहे कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में होलिका दहन के अलावा चौपाई जुलूस निकाले जाते हैं। इसकी तैयारी चल रही है। बिलारी कोतवाली क्षेत्र में 147 स्थानों पर परंपरागत तौर पर होलिका दहन किया जाता है। इसके अलावा बिलारी सर्किल के ही सोनकपुर थाना क्षेत्र में 44 स्थानों पर, मैनाठेर थाना क्षेत्र में 52 जगह और कुंदरकी में 71 स्थानों पर होलिका दहन किया जाता है। होली में पुरानी परंपरा के अनुसार जौ और गन्ने भूनने के अलावा कई दिन पहले से ही उसकी परिक्रमा और पूजन का क्रम आरंभ हो जाता है। दहन से पहले होली के स्वरूप को बखूबी सजाया जाता है घरों में गुजिया बनाने की तैयारी चल रही है भाग दौड़ और व्यस्तता के इस दौर में बाजार में भी रेडीमेड गुजिया प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है ताकि जो लोग घरों में गुजिया नहीं बना पाएं बाजार से खरीद लें इसके अलावा नमकीन कचरी पापड़ चिप्स आदि भी घरों में बनाए जा रहे हैं। यद्यपि रेडीमेड सामग्री ने काफी हद तक उनकी जगह ले ली है। इस संदर्भ में एएसपी सोनाली मिश्रा ने कहा कि बिलारी नगर और क्षेत्र की आपसी एकता और सौहार्द की सभी के मुंह प्रशंसा सुनी है इसलिए पूरी आशा की जाती है कि होली का पर्व भी सभी लोग मिलजुल कर सौहार्द के साथ मनाएंगे। उन्होंने जनता से संवाद करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन आपकी समस्याओं को हल करने के लिए तत्पर है कहीं भी कोई समस्या दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें उन्होंने सभी गांवों के चौकीदारों की बैठक पहले ही बुलाकर उन्हें हिदायत दे दी है कि अपने गांव की स्थिति पर पूरी नजर रखेंगे कोई समस्या होने पर तत्काल कोतवाली में अवगत करायेंगे। भ्रमण के दौरान कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह भी साथ रहे। रिपोर्ट वारिस पाशा बिलारी

Next Story
Share it