Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एसडीएम भानपुर पर दलित महिला से दुर्व्यवहार का आरोप

एसडीएम भानपुर पर दलित महिला से दुर्व्यवहार का आरोप
X


जनता की आवाज/आशुतोष शुक्ल

जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर कार्यालय से भगाया - पीड़िता

महिला ने डीएम एसपी सहित मुख्यमंत्री महिला आयोग तक हुई एसडीएम अशुतोष तिवारी की शिकायत

बस्ती के भानपुर तहसील में एक दलित महिला के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। महिला ने एसडीएम आशुतोष तिवारी पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने और कार्यालय से हाथ पकड़ कर भगाने का आरोप लगाया है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा दरअसल सकतपुर गांव की रहने वाली करिश्मा गौतम ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उनका गांव में एक जमीन विवाद चल रहा है। इस संबंध में उन्होंने तहसीलदार से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 6 मार्च 2025 को वह अपनी शिकायत लेकर एसडीएम भानपुर के कार्यालय गईं। आरोप है कि एसडीएम आशुतोष तिवारी ने उनकी बात सुनने के बजाय उनके साथ दुर्व्यवहार किया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें कार्यालय से भगा दिया। महिला का आरोप है कि एसडीएम ने उन्हें धमकी भी दी है। करिश्मा गौतम ने जिलाधिकारी से एसडीएम आशुतोष तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है। उन्होंने अपनी सुरक्षा की भी गुहार लगाई है। इस घटना से दलित समुदाय में आक्रोश है। लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। वही जब इस मामले मामले के बारे में उप जिलाधिकारी भानपुर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सारे आरोप झूठे हैं मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं।

Next Story
Share it