Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रंग-पानी से कहीं खराब न हो जाए मोबाइल! होली पर फोन को सेफ रखने के लिए नोट कर लें टिप्स

रंग-पानी से कहीं खराब न हो जाए मोबाइल! होली पर फोन को सेफ रखने के लिए नोट कर लें टिप्स
X

14 मार्च को देश भर में जोर-शोर से होली का त्यौहार मनाया जाएगा। होली खेलने के चक्कर में अक्सर लोग अपने फोन का ध्यान रखना भूल जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्मार्ट फोन में रंग या फिर पानी घुसने की वजह से आपका फोन डैमेज भी हो सकता है। आइए फोन को बचाने के कुछ तरीकों के बारे में जानते हैं।

कारगर साबित होगा प्लास्टिक बैग

प्लास्टिक बैग आपके फोन को गुलाल, रंग और पानी से बचाने में कारगर साबित हो सकता है। आपको अपने स्मार्ट फोन को प्लास्टिक बैग में लपेटकर रखना है। इस बैग को टेप से सील करना न भूलें। अगर आप चाहें तो अपने फोन की सेफ्टी के लिए ट्रांसपैरेंट कवर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

इस्तेमाल कर सकते हैं वॉटरप्रूफ पाउच

मार्केट में आसानी से मिल जाने वाले वॉटरप्रूफ पाउच होली के दिन आपके स्मार्ट फोन को डैमेज होने से बचा सकता है। अगर आप चाहें तो जिप-लॉक बैग भी यूज कर सकते हैं। इस तरह के पाउच या फिर बैग आपके फोन के अंदर पानी या फिर रंग को घुसने से रोक सकते हैं।

फायदेमंद साबित होगा सिलिका जेल पैकेट

सिलिका जेल नमी को सोखने में कारगर साबित हो सकता है। सबसे पहले एक पाउच या फिर पैकेट में फोन डालिए और फिर फोन के साथ सिलिका जेल भी रख दीजिए। यकीन मानिए होली पर इस तरह के हैक्स काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

गौर करने वाली बात

इस तरह की टिप्स को फॉलो करने के साथ-साथ आपको होली से पहले अपने फोन का डाटा कहीं स्टोर करके रख लेना चाहिए। अगर आपका फोन डैमेज हो जाता है, तो भी आपके पास एक बैकअप अवेलेबल रहेगा।

Next Story
Share it