Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भाकियू भानु में पहलवान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर भूरा का हुआ स्वागत

भाकियू भानु में पहलवान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर भूरा का हुआ स्वागत
X


मथुरा। (तुलसीराम)/भारतीय किसान यूनियन भानु में राष्ट्रीय संगठन द्वारा पहलवान मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर भूरा पहलवान का महावन के ग्राम सिहोरा में जोरदार स्वागत हुआ तथा भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ ने भूरा पहलवान को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर आशीर्वाद और बधाई दी।भूरा पहलवान ने किसान हितों की लड़ाई लड़ने के लिए जिले में टीम गठित की जिसमें पहलवान मोर्चा का जिलाध्यक्ष जीतू जोशी, सिहोरा के भोला पहलवान को महावन तहसील अध्यक्ष एवं बिहारी नगला के करण को जिला सचिव नियुक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष भूरा पहलवान ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन पहलवान मोर्चा में मथुरा जनपद से 50 नए सदस्य जुड़े हैं।

Next Story
Share it