मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की बढ़ेंगी मुश्किलें, भ्रष्टाचार के मामले में होगी आगे की कार्रवाई, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों में सत्ता गंवाने के बाद अब आम आदमी पार्टी को एक और झटका लगा है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। गृह मंत्रालय ने भ्रष्टाचार के मामले में इन दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए मंजूरी दे दी है। दिल्ली उपराज्यपाल के दफ्तर ने इसकी जानकारी दी है।
दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय विभाग द्वारा दिल्ली सरकार के भूतपूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया (शिक्षा) के विरुद्ध जांच के लिए भष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 17-A के अंतर्गत स्वीकृति गृह मंत्रालय से मांगी गई थी। ठीक इसी तरह सत्येंद्र जैन (पूर्व पीडबल्यूडी मंत्री) के खिलाफ भी आगे की कार्यवाही की इजाजत मांगी गई थी। इस मामले में दोनों के खिलाफ आगे की कार्यवाही की इजाजत गृह मंत्रालय द्वारा दे दी गई है।