इधर संभल में शांति से हुई जुमे की नमाज, उधर पाकिस्तान में मस्जिद में विस्फोट

भारत में शुक्रवार को होली का त्योहार मनाया जा रहा है. जहां, उत्तर प्रदेश के संभल में एक तरफ सुकून से होली का जुलूस निकाला गया. वहीं, दूसरी तरफ सभी ने शांति से जुमे की नमाज भी अदा की, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में विस्फोट सामने आया.
रमजान का महीना चल रहा है और आज रमजान के महीने का दूसरा जुमा है. इसी दिन पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिण वजीरिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में बम विस्फोट हुआ, जिसमें पाकिस्तान की कट्टरपंथी राजनीतिक पार्टी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) जिला प्रमुख अब्दुल्ला नदीम और तीन और लोग घायल हो गए.
कब हुआ विस्फोट
पाकिस्तान की मीडिया डॉन के मुताबिक, जिला पुलिस अधिकारी आसिफ बहादर ने बताया कि आजम वारसाक बाईपास रोड पर मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद में दोपहर 1:45 बजे एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट हुआ, जिसमें डिवाइस को मस्जिद के मंच पर लगाया गया था.
पुलिस अधिकारी ने कहा, विस्फोट में जेयूआई के जिला प्रमुख अब्दुल्ला नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए. जेयूआई से जुड़े तीन और लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा, विस्फोट में जेयूआई के जिला प्रमुख अब्दुल्ला नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जेयूआई से जुड़े तीन अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने तीन घायल लोगों की पहचान रहमानुल्लाह, मुल्ला नूर और शाह बेहरान के रूप में की है. डीपीओ बहादर ने कहा कि सभी घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए फौरन जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और इस घटना के पीछे की जांच की जा रही है.
मस्जिद में पहले भी हुए विस्फोट
खैबर पख्तूनख्वा में इससे पहले भी मस्जिदों को निशाना बनाया गया है, खासकर जुमे की नमाज के दौरान, क्योंकि जुमे की नमाज में मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं. पिछले महीने, खैबर पख्तूनख्वा के नौशेरा जिले में दारुल उलूम हक्कानिया मदरसा में एक विस्फोट में जेयूआई-एस नेता मौलाना हमीदुल हक हक्कानी सहित 6 लोग मारे गए थे और 15 घायल हो गए थे.
इसस पहले भी 30 जनवरी, 2023 को पेशावर के रेड जोन इलाके की मस्जिद में विस्फोट हुआ था. अधिकारियों ने कहा था कि इस विस्फोट में कम से कम 59 लोग मारे गए और 157 लोग घायल हो गए. इस मस्जिद में विस्फोट के समय 300 से 400 लोग मौजूद थे. साथ ही ज्यादातर पुलिस अधिकारी नमाज के लिए एकत्र हुए थे. साल 2022 में, पुराने शहर की भीड़भाड़ वाली जामिया मस्जिद कूचा रिसालदार में एक विस्फोट हुआ था. हमलावर ने पहले इमामबारगाह के मुख्य दरवाजे पर तैनात पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी और फिर मुख्य हॉल के अंदर घुसा जहां बड़ी संख्या में नमाजी जुमा की नमाज अदा कर रहे थे.