Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डिवाइडर से टकराई राइडर हर्ष जिंदल की बाइक, हादसे में मौत

डिवाइडर से टकराई राइडर हर्ष जिंदल की बाइक, हादसे में मौत
X

गजरौला/अमरोहा। : राइडिंग करने वाले शहर के एक कारोबारी के पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। उसकी मौत से होली की खुशियां मातम में बदल गई। राइडर अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था।

मुहल्ला सुल्तान नगर निवासी जुगल किशोर जिंदल मोबाइल के कारोबारी हैं। उनका 21 वर्षीय पुत्र हर्ष जिंदल स्पोर्ट्स बाइक से राइडिंग करने का शौक रखता था। वह इंस्टाग्राम पर भी राइडिंग से जुड़े वीडियो आए दिन अपलोड करता रहता था।

होली खेलने निकला था घर से

शुक्रवार की दोपहर में वह शहर में होली खेलते हुए मंडी धनौरा मार्ग पर जा रहा था कि कुमराला पुलिस चौकी के नजदीक में अचानक से बाइक अनियंत्रित हो गई। इसके बाद बाइक डिवाइडर से टकराई। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हर्ष जिंदल को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन, यहां से हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहां पर हर्ष जिंदल की मौत हो गई।

इस हादसे के बाद न सिर्फ शहर के व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ी बल्कि परिवार में होली की खुशियां भी माता में बदल गईं। व्यापारी के घर पर शहर के लोगों का तांता लग गया।

प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि क्षतिग्रस्त बाइक पुलिस के कब्जे में और युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

Next Story
Share it