Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिहार: अररिया के बाद अब मुंगेर में भी पुलिस अधिकारी की हत्या

बिहार: अररिया के बाद अब मुंगेर में भी पुलिस अधिकारी की हत्या
X

बिहार में पुलिसवालों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. दो दिनों पहले भीड़ ने अररिया में ASI राजीव रंजन को मार डाला. अब मुंगेर में भीड़ ने ASI संतोष कुमार सिंह पर हमला कर उनकी जान ले ली. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. संतोष सिंह के सिर पर किसी धारदार हथियार से वार कर दिया था. इलाज के लिए उनको पटना रेफर किया गया था.

शुक्रवार रात मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट की सूचना डायल 112 पर दी गई थी. ASI संतोष कुमार ड्यूटी पर तैनात डायल थे. नंदलालपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट की खबर पाकर डायल 112 वाहन पर तैनात एएसआई संतोष कुमार सिंह अपनी टीम के साथ तुरंत नंदलापुर पहुंचे. दोनों पक्ष काफी आक्रोशित थे. पुलिस के बीच बचाव का उन पर कोई असर नहीं हुआ. भीड़ में से किसी ने गुस्से में आकर ASI संतोष सिंह के सिर पर धारदार हथियार से जबरदस्त हमला कर दिया. जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़े. इस घटना में उनके सिर से काफी खून बहने लगा.

डायल 112 टीम के अन्य सदस्य एसआई को इलाज के लिए तुरंत मुंगेर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. इस घटना की सूचना थाना प्रभारी समेत जिले के सीनियर पुलिस पदाधिकारियों को दी गई. जिसके बाद घायल ASI को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. ASI संतोष सिंह की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है.

Next Story
Share it