Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कांशीराम जयंती पर मायावती ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बीएसपी का नेतृत्व कथनी से ज्यादा करनी में विश्वास रखता है

कांशीराम जयंती पर मायावती ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बीएसपी का नेतृत्व कथनी से ज्यादा करनी में विश्वास रखता है
X

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को कांशीराम की जयंती पर उन्हें याद किया। मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी को आज उनके जन्मदिन पर बीएसपी द्वारा देश भर में शत-शत नमन, माल्यार्पण, श्रद्धा-सुमन अर्पित व उनके 'सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति' मूवमेन्ट को तन, मन, धन से मज़बूत बनाने के संकल्प हेतु सभी का तहेदिल से आभार।

उन्होंने अगले पोस्ट में लिखा कि 'बहुजन समाज' को अपार गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, अत्याचार, पिछड़ेपन, जातिवाद, साम्प्रदायिक हिंसा व तनाव आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए अपने कीमती वोट की ताकत को समझकर अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनने हेतु सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करना जरूरी, यही आज के दिन का उच्च संदेश।

मायावती के हैंडल से तीसरे पोस्ट में लिखा कि यूपी की विशाल आबादी को अनुभव है कि बीएसपी का आयरन लेडी नेतृत्व कथनी में कम व करनी में ज़्यादा विश्वास रखता है और अपने शासनकाल में बहुजनों के सर्वांगीण विकास करके उनके काफी अच्छे दिन लाकर दिखाए भी हैं, जबकि दूसरी पार्टियों की सरकारों की अधिकतर बातें व दावे हवाहवाई व छलावा।

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर काशीराम की जयंती पर श्रद्धांजली दी है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि समाज के शोषित, पीड़ित और वंचित वर्ग के मुखर स्वर एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

Next Story
Share it