Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नाथपुर, बस्ती में फगुआ गीतों के साथ मनाई गई रंगों की होली

नाथपुर, बस्ती में फगुआ गीतों के साथ मनाई गई रंगों की होली
X


नाथपुर, बस्ती – गांव में होली का त्योहार पारंपरिक अंदाज में धूमधाम से मनाया गया। गांव के प्रमुख व्यक्तियों, प्रकाश पांडेय और ग्राम सभा के अन्य गणमान्य लोगों ने मिलकर फगुआ गाया और होली मिलन समारोह आयोजित किया।

गांव के चौपाल पर ढोलक, मंजीरा और झाल की धुन पर पारंपरिक फगुआ गीतों की गूंज सुनाई दी। ग्रामीणों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया। फगुआ गाते हुए सभी ने नृत्य किया और होली की मस्ती में डूबे नजर आए।

होली मिलन समारोह में मिठाइयों और ठंडाई का आनंद लिया गया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने इस उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरे गांव में उमंग और हर्षोल्लास का माहौल रहा, जिससे नाथपुर की होली यादगार बन गई।

Next Story
Share it