Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बडोदरा हादसे पर फूटा बॉलीवुड एक्ट्रेस का गुस्सा, निकाल दी दिल की भड़ास, बोलीं- 'जहरीली सोच...'

बडोदरा हादसे पर फूटा बॉलीवुड एक्ट्रेस का गुस्सा, निकाल दी दिल की भड़ास, बोलीं- जहरीली सोच...
X

गुजरात के बडोदरा शहर में बीते दिनों एक भयानक कार हादसा हो गया था। यहां एक 23 साल के लॉ स्टूडेंट रक्षित ने कार से 1 महिला की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस हादसे के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल रहीं और लोगों का भी खूब गुस्सा फूटा है। अब इस मामले को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस हादसे पर नाराजगी जाहिर करते हुए जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें इस हादसे और आरोपी के व्यवहार की निंदा करते हुए जाह्नवी ने कहा, 'जहरीली सोच से ही ये सब नुकसान हो रहा है।'


आरोपी के व्यवहार से भड़कीं जाह्नवी

इस हादसे पर जाह्नवी कपूर ने एक पोस्ट शेयर किया है। जाह्नवी कपूर ने इस हादसे की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ये बहुत ही हृदयविदारक और गुस्सा दिलाने वाला है। इस तरह के व्यवहार को देख मेरा मन दुखी हो गया। लोग ऐसे करते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। ये कितना जहरीला व्यवहार है।' बता दें कि बडोदरा कार हादसे के वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। जाह्नवी कपूर के साथ दूसरे लोगों ने भी इस हादसे को लेकर आरोपी को आड़े हाथों लिया है।

पुलिस की गिरफ्त में है आरोपी

बता दें कि आरोपी रक्षित को पुलिस ने हादसे के बाद से गिरफ्तार कर लिया था। ये हादसे बीते दिनों देर रात हुआ था। जब रक्षित नाम का स्टूडेंट अपने दोस्त के साथ कार चला रहा था। लेकिन कार ने 5 लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 4 लोग घायल हैं। जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अब इस मामले पर प्रशासन सख्ती बरत रहा है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है। आरोपी रक्षित भी पुलिस की गिरफ्त में है। इस हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। जिन्हें देखकर लोगों का गुस्सा भी सातवें आसमान पर है। साथ ही वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है।

Next Story
Share it