Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एक ही परिवार की तीन बहनें यूपी पुलिस में बनीं सिपाही, गांव में जश्न का माहौल

एक ही परिवार की तीन बहनें यूपी पुलिस में बनीं सिपाही, गांव में जश्न का माहौल
X

सोनभद्र। करमा थाना क्षेत्र के करकी गांव की तीन होनहार बहनें लड़कियों के लिए रोल माडल बन गई हैं। गांव की तीनों बहनों सुमन सिंह पटेल, मंजू सिंह पटेल और आराधना सिंह पटेल ने एक साथ यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा पास कर इतिहास रच दिया है। पूरे गांव में जश्न का माहौल है। उनके पिता अनिल सिंह पटेल किसान हैं और माता राजकुमारी देवी गृहिणी हैं।

उनके दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी यज्ञ नारायण सिंह पटेल थे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना अहम योगदान दिया था। यह परिवार न केवल अपनी संघर्ष गाथा के लिए जाना जाता है, बल्कि अपनी नई पीढ़ी की शानदार उपलब्धियों के लिए भी प्रेरणा बना हुआ है।

परिवार में चार सदस्य हैं पुलिस में सिपाही

सेनानी यज्ञ नारायण सिंह पटेल के पांच पुत्रों के बच्चे-बच्चियों में चार सिपाही, एक असिस्टेंट मैनेजर (एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया) श्याम ललित सिंह पटेल, एक इंजीनियर (यूपीपीसीएल) शिवललित सिंह पटेल और अवधेश सिंह पटेल यूपी पुलिस में सेवाएं दे रहे हैं। यह परिवार मेहनत, लगन और देशसेवा का जीता-जागता उदाहरण बन गया है।

तीनों बहनें बनी मिसाल

सिपाही बनीं तीनों बहनों ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हंस वाहिनी इंटरमीडिएट कालेज, कसया कला से प्राप्त की। आगे की शिक्षा जेपीएस महाविद्यालय कसया कला से ग्रहण की। गांव में रहकर ही तीनों बहनों ने पढ़ाई और पुलिस भर्ती की तैयारी की, जिसके बाद उन्होंने यह बड़ी कामयाबी हासिल की। यह परिवार और इन बहनों की यह उपलब्धि आज के समाज में बेटियों की ताकत, आत्मनिर्भरता और परिवार के सपनों को साकार करने की एक शानदार मिसाल बन गई है।

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल फाइनल रिजल्ट देखने के ल‍िए फॉलो करें ये स्टेप्स

स्टेप 1: सबसे पहले UP PRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर UP पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: नए पेज पर पहुंचने के बाद, आवश्यक फ़ील्ड में अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।

स्टेप 4: अब "परिणाम देखें" बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

स्टेप 6: भविष्य में उपयोग के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और सेव कर लें।

Next Story
Share it