Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नासिक में कपल से बदसलूकी करने वाला आरोपी मजहर खान गिरफ्तार, पुलिस के सामने गिड़गिड़ाया

नासिक में कपल से बदसलूकी करने वाला आरोपी मजहर खान गिरफ्तार, पुलिस के सामने गिड़गिड़ाया
X

महाराष्ट्र के नासिक जिले में कपल के साथ बदसलूकी करने वाले आरोपी मजहर खान को जब पुलिस ने कानून का पाठ पढ़ाया, तो वह माफी मांगता नजर आया। आरोपी मजहर खान पुलिस के सामने, 'माफ कर दो... भाई माफ कर दो...भाई माफ कर दो... गलती हो गई.. माफ कर दो...' गिड़गिड़ाता रहा। पुलिस ने ऑटो रिक्शा गैंग के सरगना मजहर खान को जेल भेज दिया है।

पुलिस ने निकाली सारी हेकड़ी

हिरासत में लिए गए शख्स की हेकड़ी 72 घंटे के भीतर ही पुलिस ने निकाल दी। होली के दिन आए इस वीडियो में आरोपी मजहर एक कपल को धमका रहा था। मारपीट भी कर रहा था। फिलहाल आरोपी अब पुलिस की कस्टडी में है। अपनी गलती के लिए माफी मांग रहा है।

ऑटो ड्राइवर ने कार सवार कपल से की बदसलूकी

होली के दिन कपल अपनी कार से जा रहे थे। इसी दौरान इनकी कार की टक्कर ऑटो रिक्शा से हो गई। मामूली बात पर इस ऑटो ड्राइवर ने कार सवार और उनकी पत्नी के साथ न सिर्फ बदसलूकी की थी बल्कि हाथापाई भी की। ऑटो ड्राइवर की हरकत का ये वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इसे हवालात पहुंचा दिया।

कार के कांच भी तोड़े

पुलिस ने बताया कि होली के दिन नासिक के शालीमार इलाके में ऑटो ड्राइवर ने अपने साथियों को बुलाकर दंपत्ति के साथ बदसलूकी शुरू की थी। उन्हें धमकाया था। मजहर खान और उसके साथियों ने कार को घेर लिया था। दोनों के साथ धक्का-मुक्की की और गाड़ी के कांच भी तोड़ दिए थे।

आरोपी ने हाथापाई और गाली भी दी

इस दौरान कार में सवार महिला लगातार माफी मांगती रही लेकिन मजहर खान और उसके साथी नहीं रुके। इस दौरान आसपास खड़े लोग भी मजहर को रोकते रहे लेकिन वो लगातार हाथापाई और गाली देता रहा। कार में सवार शख्स बार बार कहता रहा कि उसे माफ कर दो, उससे गलती हो गई लेकिन ऑटो ड्राइवर ने जरा भी रहम नहीं दिखाया।

Next Story
Share it