करनपुर में नाली में निकले एक जोड़ी अजगर को वन विभाग की टीम ने पकड़ा

जनता की आवाज/आशुतोष शुक्ल
- एक जोड़ी अजगर निकलने से गांव में दहशत का माहौल
- ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दोनों अजगर को पकड़ा
- नाली में और अजगर होने की ग्रामीणों ने जताई आशंका
कप्तानगंज बस्ती - कप्तानगंज वन रेंज के अंतर्गत करनपुर गांव में नाली में एक जोड़ी अजगर को रहते हुए ग्रामीणों ने देखा था । एक जोड़ी अजगर एक साथ निकलने से आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल था । ग्रामीणों ने वन विभाग कप्तानगंज को नाली में एक जोड़ी अजगर रहने की सूचना दिया । ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग कप्तानगंज में कार्यरत कर्मचारी संजय कुमार , रविंदर सिंह व सुनील मिश्रा करनपुर गांव में पहुंचे । वन विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत से जान जोखिम में डालकर एक जोड़ी अजगर को पकड़ा । दोनो अजगर नाली में रहने के कारण ग्रामीणों की आवाज व भीड़ को देखकर नाली में घुसने लगे लेकिन वन विभाग की टीम ने लगातार प्रयास करके दोनों अजगर को पकड़ा । अजगर पकड़ते समय किसी आदमी व वन विभाग के कर्मचारियों को अजगर ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया । यह जोड़ी अजगर निकलने से ग्रामीणों में दहशत है एवं नाली में और अजगर होने की ग्रामीणों ने आशंका जताई है । वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि दोनों अजगरों को लेकर किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा । कभी भी वन विभाग की टीम द्वारा किसी भी पकड़े गये जीव - जंतुओं को मारा नहीं जाता है । वन विभाग की टीम में रविंदर सिंह , संजय कुमार एवं सुनील मिश्रा शामिल थे।