Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

करनपुर में नाली में निकले एक जोड़ी अजगर को वन विभाग की टीम ने पकड़ा

करनपुर में नाली में निकले एक जोड़ी अजगर को वन विभाग की टीम ने पकड़ा
X


जनता की आवाज/आशुतोष शुक्ल

- एक जोड़ी अजगर निकलने से गांव में दहशत का माहौल

- ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दोनों अजगर को पकड़ा

- नाली में और अजगर होने की ग्रामीणों ने जताई आशंका

कप्तानगंज बस्ती - कप्तानगंज वन रेंज के अंतर्गत करनपुर गांव में नाली में एक जोड़ी अजगर को रहते हुए ग्रामीणों ने देखा था । एक जोड़ी अजगर एक साथ निकलने से आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल था । ग्रामीणों ने वन विभाग कप्तानगंज को नाली में एक जोड़ी अजगर रहने की सूचना दिया । ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग कप्तानगंज में कार्यरत कर्मचारी संजय कुमार , रविंदर सिंह व सुनील मिश्रा करनपुर गांव में पहुंचे । वन विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत से जान जोखिम में डालकर एक जोड़ी अजगर को पकड़ा । दोनो अजगर नाली में रहने के कारण ग्रामीणों की आवाज व भीड़ को देखकर नाली में घुसने लगे लेकिन वन विभाग की टीम ने लगातार प्रयास करके दोनों अजगर को पकड़ा । अजगर पकड़ते समय किसी आदमी व वन विभाग के कर्मचारियों को अजगर ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया । यह जोड़ी अजगर निकलने से ग्रामीणों में दहशत है एवं नाली में और अजगर होने की ग्रामीणों ने आशंका जताई है । वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि दोनों अजगरों को लेकर किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा । कभी भी वन विभाग की टीम द्वारा किसी भी पकड़े गये जीव - जंतुओं को मारा नहीं जाता है । वन विभाग की टीम में रविंदर सिंह , संजय कुमार एवं सुनील मिश्रा शामिल थे।

Next Story
Share it