अमन खां का हो एनकाउंटर... बुलडोजर से ध्वस्त किया जाए घर; दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

हाथरस। सात वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म की घटना की आग शांत नहीं हुई है। घटना के बाद से ही बिसावर गांव में तनाव है। सोमवार को दूसरे दिन भी बाजार बंदकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। धरने पर भी कई लोग बैठे हुए हैं। इसका असर सात किलोमीटर दूर स्थित मई गांव में भी पहुंच गया है। वहां भी लोगों ने बाजार बंद कर दिया है। आरोपी अमन खां का एनकाउंटर और उसके घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग की जा रही है।
रविवार को भी इन्हीं मांगों को लेकर पांच घंटे बिसावर में धरना-प्रदर्शन हुआ था। गुस्साई भीड़ ने मस्जिद में भी तोड़फोड़ की थी। घटना के बाद से गांव में कई थानों का पुलिस बल और पीएसी तैनात है। पीड़िता, आरोपित के घरों के साथ-साथ मस्जिद और पूरे कस्बे में पुलिस और पीएसी सुरक्षा में तैनात है। बच्ची का उपचार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज में चल रहा है। उसकी हालत में पहले से सुधार है।
तनाव के बाद गांव छोड़ रिश्तेदारों के यहां पहुंचे लोग
गांव बिसावर में तनाव के बाद पुलिस और पीएससी तैनात है। घटना के बाद काफी संख्या में मुस्लिम लोग गांव छोड़कर अपने रिश्तों द्वारों के यहां चले गए। आरोपित अमन खां के घर के बाहर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इधर, बच्ची के घर पर भी पुलिस तैनात है।
सादाबाद के एक गांव में सुबह से लेकर शाम तक गांव में हंगामा और दहशत का माहौल रहा। डीएम, एसपी, सीओ, एसडीएम आदि ने गांव में मार्च किया। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस फोर्स गांव में गश्त करती रही।
आसपास के जिलों में पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में किया गश्त
संवेदनशील इलाकों के साथ-साथ मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। इस दौरान को सीओ से लेकर एसपी गश्त करते नजर आए। सभी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए। संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स को नजर रखने के निर्देश दिए।
डीआईजी ने ली जानकारी
डीआईजी प्रभाकर चौधरी भी घटना के बाद सादाबाद पहुंचे। उन्होंने भी घटना के बारे में एसपी और अधिकारियों से वार्ता कर जानकारी की। सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गांव में शांति व्यवस्था कायम है। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।