Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली में आधी आबादी का रौद्र प्रदर्शन:जबरदस्त तोड़फोड़ और तांडव!लाचार दिखी प्रशासन,जानिए पूरा मामला...

चंदौली में आधी आबादी का रौद्र प्रदर्शन:जबरदस्त तोड़फोड़ और तांडव!लाचार दिखी प्रशासन,जानिए पूरा मामला...
X


ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली

चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां आधी आबादी का उग्र प्रदर्शन सामने आया है। हाथ में लाठी - डंडा और कच्छना मारकर दुकान के अंदर घुसकर जबरदस्त तोड़फोड़ और काली का रूप अख्तियार किए महिलाओं के तांडव के आगे सब लाचार दिखे। मामला सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसिला नसिरपुर पट्टी का है। बता दें कि काली का यह रौद्र रूप गांव में स्थित शराब की दुकान पर जमकर कहर बरपाया है। मदिरा की दुकान में तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम देने के साथ महिलाओं के झुंड ने शराब की पेटियों को सड़क पर फेंक दिया। साथ ही मदिरा की दुकान को बंद करने की मांग को लेकर चंदौली - कैली मार्ग पर धरनारत हो उठीं। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस विभाग के काफी मशक्कत और समझाने - बुझाने के साथ ही आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर के एक महीने के अंदर ठेका हटा दिए जाने के आश्वासन के बाद आधी आबादी का तांडव शांत पड़ा।

काली का रौद्र रूप लिए महिलाओं की माने तो पिछले पांच सालों से इस क्षेत्र में मदिरा की दुकान का संचालन हो रहा है। शाम होते ही समीपवर्ती गांवों के लोग मदिरा की दुकान के साथ ही चखने की दुकान पर इकट्ठा होने के साथ ही शराब का सेवन कर उत्पात मचाते हैं। जिसके कारण महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया था। शराब के नशे में धुत लोगों द्वारा महिलाओं से अभद्रता और मारपीट तक की घटना को अंजाम देते थे। बताया कि वहीं इस मार्ग तीन - तीन विद्यालयों की छात्राएं गुजरती हैं, जिन्हें इन लोगों द्वारा छींटाकशी की जाती है।

महिलाओं ने बताया कि हाल में ही यहां आबकारी विभाग द्वारा अंग्रेजी,देशी और बियर की दुकानों का आवंटन कर दिया गया जिसके कारण काफी परेशानियां झेलनी पड़ती। लिहाजा लामबंद होकर महिलाएं उग्र प्रदर्शन को बाध्य हो उठीं। आधी आबादी का मदिरा दुकान आवंटन के खिलाफ विरोध इतना उग्र था कि पुलिस टीम भी तमाशबीन बनी रही। महिलाओं का झुंड शराब की दुकानों में घुसकर लाठी डंडे से शराब को तोड़फोड़ दिया, साथ ही शराब के कैरेट को सड़क पर फेंक दिया। उसके बाद भी इनका तांडव कम नहीं हुआ उन्होंने मदिरा की दुकान को बंद करने की मांग को लेकर चंदौली - कैली मार्ग पर चक्काजाम कर धरनारत हो उठीं। हालांकि पुलिस के उच्चाधिकारियों के मौके पर पहुंचने और समझाने - बुझाने के बाद एसडीम के नाम संबोधित पत्रक सौंपने के साथ ही आबकारी इंस्पेक्टर शरद कुमार द्वारा मदिरा दुकान हटाने के आश्वासन के बाद महिलाएं शांत हुईं।

Next Story
Share it