हत्या के बाद कटा सिर बैग में लेकर घूमता रहा साहिल, कोर्ट के बाहर वकीलों ने आरोपितों को पीटा

मेरठ। दिल दहला देने वाले सौरभ हत्याकांड का सनसनीखेज राजफाश हुआ है। खाने में नींद की दवा देने के बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति सौरभ के छाती पर चाकू से वार किए फिर शव को कटर से काटा। इतना ही नहीं कटा सिर व हाथ बैग में डालकर प्रेमी शहर में घूमा। शव के बाकी टुकड़ों को बेड के बाक्स में डाला। बाहर बैग फेंकने की जगह न मिलने पर घर आकर शव के टुकड़ों को ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया।
पुलिस मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को बुधवार को कोर्ट में पेश करने ले जा रही तभी कोर्ट के बाहर वकीलों ने मुस्कान और साहिल की पिटाई कर दी। पुलिस ने दोनों को बचाया और कोर्ट मे पेश किया। अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
नवंबर में कर ली थी हत्या की प्लानिंग
पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेस में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि 2023 में सौरभ लंदन की एक बेकरी पर काम करने चला गया था। दो साल पूरे होने पर उसका पासपोर्ट एक्सपायर हो रहा था। सौरभ ने पत्नी को बताया था कि उसके जन्मदिन से पहले भारत आ रहा है। मुस्कान ने यह बात अपने प्रेमी साहिल को बताई। नवंबर में ही दोनों ने सौरभ की हत्या की प्लानिंग कर ली।
मुस्कान खैरनगर दवा बाजार से नींद का लिक्विड खरीद कर लाई। उसके बाद शारदा रोड की एक दुकान से आठ सौ रुपये में दो चाकू खरीदे। दुकानदार को बताया कि मुर्गा काटने के लिए ले रही है। 24 फरवरी को सौरभ लंदन से वापस आ गया। 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन मनाया। उसी रात साहिल और मुस्कान ने खाने में नींद की दवाई मिलाकर सौरभ की हत्या की योजना बनाई लेकिन साैरभ ने खाना नहीं खाया।
पहले बीयर पी फिर वारदात को दिया अंजाम
तीन मार्च की रात सौरभ अपने घर से कोफ्ते की सब्जी लेकर आया। मुस्कान ने सब्जी में नींद की दवाई मिलाकर सौरभ को दे दी। रात 12 बजे तक सौरभ गहरी नींद में था। तब मुस्कान ने साहिल को बुलाया। दोनों ने पहले बैठकर बीयर पी। उसके बाद सोते हुए सौरभ के सीने पर चाकू रखकर साहिल ने मुस्कान को दबाने के लिए कहा। मुस्कान ने जोर से हाथ मारा और चाकू अंदर घुस गया। उसके बाद साहिल ने चाकू से सीने पर कई वार किए।
कटा सिर और हाथ बैग में लेकर घूमता रहा साहिल
जब यकीन हो गया की उसकी मौत हो गई है तब सौरभ को उठाकर बाथरूम में ले गए, जहां पर सिर और दोनों हाथ शरीर से अलग कर दिए। ब्लिंकिट पर मुस्कान ने बैग मंगवाया। उसके बाद पन्नी से शव के कुछ टुकड़े लपेटकर बैग में डाल दिया और बेड के बाक्स में रख दिया। दूसरे बैग में गर्दन और दोनों हाथ डाल दिए। बैग लेकर साहिल और मुस्कान घर से निकल गए और मुस्कान को उसकी मां के घर छोड़ दिया।
शहर में घूमते हुए साहिल बैग को अपने घर ले गया। उसे कोई ऐसा सुरक्षित स्थान नहीं मिला, जहां बैग को डाल सके। चार मार्च को सुबह नौ बजे बैग को वापस लेकर सौरभ के घर पहुंचा। तभी मुस्कान भी आ गई। दोनों कबाड़ी बाजार से ड्रम और सीमेंट खरीद कर लाए। साहिल ने शव के टुकडों को ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट डाल दी। उसके बाद दोनों शिमला चले गए और बेटी पीहू को नानी के पास छोड़ गए।
ऐसे हुआ खुलासा
सोमवार को वापस आए तो पीहू ने पिता से वीडियो कॉल पर बात कराने की जिद की। इस पर मुस्कान ने अपनी मां कविता को सौरभ की वीभत्स तरीके से हत्या करने की जानकारी दी। मां और पिता उसे लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने ड्रम कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हाउस ले जाकर कटर से ड्रम काटकर शव के टुकड़ों का पोस्टमार्टम कराया। सौरभ के भाई बबलू ने मुस्कान व साहिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।