आरओ/एआरओ प्री परीक्षा की डेटशीट जारी, जानें कब होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश आरओ/एआरओ परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल यूपी आरओ/एआरओ प्री परीक्षा 2023 के तारीख की घोषणा हो चुकी है। 27 जुलाई को एक पाली में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन एक ही दिन, एक ही सत्र में किया जाएगा। सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक राज्य के सभी 75 जिलों में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि यूपीपीसीएस ने इस परीक्षा की डेटशीट को जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रण हर्ष देव पांडेय इसके लिए नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। बता दें कि यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा एक ही दिन में और एक ही पाली में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि 13 महीने बाद आयोग ने इस परीक्षा की नई तारीख जारी की है। 11 फरवरी 2024 को प्री परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने के बाद प्रशासन की तरफ से इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।