Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डीआईजी केशव चौधरी ने राज्य महिला हॉकी प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

डीआईजी केशव चौधरी ने राज्य महिला हॉकी प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
X


झांसी।खेल विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में राज्य आमंत्रण महिला हकी प्रतियोगिता माननीय मुख्यमंत्री महोदय के मिशन शक्ति योजनाअंतर्गत संचालित की जा रही है जिसका उद्घाटन लोकप्रिय पुलिस उप महानिरीक्षक श्री केशव कुमार चौधरी जी झांसी रेंज झांसी द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें प्रतिभाग करेंगी ।जिसमें मुरादाबाद, मेरठ

और बनारस , प्रयागराज , अलीगढ़

कानपुर , झांसी मंडल और मुरादाबाद

इतनी टीमें प्रतिभाग कर रही जिसका फाइनल मैच 23 तारीख को शाम 3:30 बजे खेला जावेगा।जिसका शुभारंभ आज शुभारंम्भ

श्री केशव कुमार चौधरी जी उप महानिदेशक पुलिस झांसी रेंज झांसी

द्वारा किया गया ।उक्त अवसर पर श्री सुबोध

खांडेकर पूर्व अंतरराष्ट्रीय

खिलाड़ी सचिव झांसी हाकी और श्री संजू

सरावगी जी मंडल संयोजक ओलंपिक संघ हुआ।परमजीत जी सेवा निर्वत क्रीड़ा अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story
Share it