Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'यूपी में घर बैठे मर्डर करा देंगे...': अशरफ के साले सद्दाम की रील वायरल, कोर्ट में पेशी के दौरान बनाया वीडियो

यूपी में घर बैठे मर्डर करा देंगे...: अशरफ के साले सद्दाम की रील वायरल, कोर्ट में पेशी के दौरान बनाया वीडियो
X

अतीक अहमद गैंग के सक्रिय गुर्गे और उसके भाई अशरफ के साले सद्दाम की एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। कोर्ट में पेशी के लिए जाने के दौरान बनाए गए इस वीडियो के बैकग्राउंड में धमकी भरा गाना भी लगाया गया है। इसके बोल ‘यूपी में घर बैठे मर्डर करा देंगे’ हैं।

‘खास यार से यूपी में घर बैठे मर्डर करा देंगे, तू जिनके बल पर उछलैसे हम उनको भी मरवा देंगे’

अली अतीक अहमद.786 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह रील वीडियो अपलोड किया गया है। 19 सेकेंड के वीडियो की शुरुआत में सद्दाम प्रिजन वैन में बैठे नजर आता है। कुछ सेकेंड बाद वह कोर्ट में किसी कागज पर हस्ताक्षर करते और फिर पुलिस सुरक्षा में जाते दिखाई पड़ता है। आखिर में वह फिर प्रिजन वैन में बैठे नजर आता है। वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना सुनाई पड़ता है। इसके बोल ‘खास यार से यूपी में घर बैठे मर्डर करा देंगे, तू जिनके बल पर उछलैसे हम उनको भी मरवा देंगे’ सुनाई पड़ते हैं।

जांच में जुटी पुलिस

रील वीडियो कब और कहां का है, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। जिस अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया गया, उसका संचालक कौन है, इसकी भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी। उधर, एडीसीपी नगर अभिजीत कुमार ने ऐसे किसी भी वीडियो के संबंध में जानकारी होने से इनकार किया है। उनका कहना है कि इस संबंध में जानकारी जुटाई जाएगी।

बदायूं जेल में है बंद, 5.29 करोड़ की संपत्ति हुई है कुर्क

अशरफ की पत्नी जैनब उर्फ रूबी का तीसरे नंबर का भाई सद्दाम पूरामुफ्ती थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह बदायूं जेल में बंद है। उस पर नौ मुकदमे दर्ज हैं। पिछले साल जून में उसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई थी। उसका भाई जैद भी उसके साथ हिस्ट्रीशीटर बनाया गया था। जैद भी कई मुकदमों में नामजद है। जैनब उमेश पाल हत्याकांड में फरार है। उस पर 50 हजार का इनाम घोषित है। 26 फरवरी को बरेली पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में सद्दाम व उसके दोस्त लल्ला गद्दी की 5.29 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी।

Next Story
Share it