Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली: पुलिस से बचने के चक्कर में कर्मनाशा नदी में कूदा तस्कर, दर्दनाक मौत, हादसे के बाबत जवाब देने से कतरा रहे पुलिस महकमें के उच्चाधिकारी..!

चंदौली: पुलिस से बचने के चक्कर में कर्मनाशा नदी में कूदा तस्कर, दर्दनाक मौत, हादसे के बाबत जवाब देने से कतरा रहे पुलिस महकमें के उच्चाधिकारी..!
X


यूपी - बिहार सीमा पर हुआ हादसा, तस्कर का साथी फरार, घंटों विवाद में उलझी रही यूपी - बिहार पुलिस...

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली/सैयदराजा: खबर जनपद चंदौली से है जहां यूपी - बिहार सीमा पर शनिवार की सुबह दर्दनाक हादसा सामने आया है। बता दें कि सूचना के आधार पर पशु तस्करों का पीछा कर रही पुलिस से बचने के चक्कर में तस्कर इमरान कर्मनाशा नदी पुल पर गाड़ी खड़ा कर कर्मनाशा नदी में छलांग लगा दिया। इस दौरान इमरान की मौत हो गई और उसका साथी मौके से फरार हो गया। हालांकि घटना के बाद यूपी - बिहार पुलिस सीमा विवाद में घंटों उलझी रही। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एनएचएआई हेल्पलाइन की टीम ने क्रेन के माध्यम से रेस्क्यू कर तस्करों के ट्रैवलर वाहन को सैयदराजा थाना को सुपर्द किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सैयदराजा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर एक ट्रैवलर में पशुओं को क्रूरता से बांधकर यूपी के रास्ते बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल वध हेतु ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर तस्करों का पीछा पुलिस टीम ने करना शुरू किया तो पुलिस द्वारा पीछा होता देख तस्करों की ट्रैवलर ने कर्मनाशा नदी के पुल पर खड़ी एक वाहन में टक्कर मार दी। इस दौरान पुलिस की पकड़ से बचने के चक्कर में एक तस्कर इमरान ( 38 वर्ष) निवासी गरौरी थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर कर्मनाशा नदी में छलांग लगा दिया। जिससे घटनास्थल पर ही इमरान की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रैवलर में दो तस्कर और कई राशि गोवंश क्रूरतापूर्ण तरीके से बंधे थे। घटना के बाद तस्कर इमरान का साथी मौके से फरार हो गया। हालांकि सूत्रों की माने तो इस दौरान यूपी और बिहार पुलिस एक दूसरे से घंटों तू - तू और मैं - मैं में उलझी रही। फिलहाल जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एनएचएआई हेल्पलाइन की टीम ने क्रेन के माध्यम से रेस्क्यू कर तस्करों के वाहन को सैयदराजा थाना पुलिस के कब्जे में दे दिया है। पुलिस मृतक तस्कर इमरान की बाडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। आपको बता दें कि घटना के संबंध में चंदौली पुलिस महकमें के उच्चाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहें हैं।

Next Story
Share it