राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ आयोजन
BY Janta23 March 2025 2:55 AM GMT

X
Janta23 March 2025 2:55 AM GMT
गोंडा। मां गायत्री राम प्रसाद पांडे स्मारक पीजी कॉलेज मुगरौल धानेपुर गोंडा में राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्त दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया। शिविर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जो दतौली- धानेपुर मार्ग पर स्थित नई देवी मंदिर एवं कॉलेज के आसपास एनएसएस की छात्र -छात्राओं ने साफ सफाई किया। एनएसएस के छात्र छात्राओं को समाज सेवा राष्ट्र सेवा के बारे में बताया गया। इसके मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ के 0के0 मिश्रा कार्यक्रम अधिकारी डॉ पीके चौधरी कार्यालय अधीक्षक जयचंद्र वर्मा एवं वरिष्ठ शिक्षक अभिषेक मिश्रा गुरु सहाय यादव श्रीमती बीना शुक्ला देवी प्रसाद पांडे आदि उपस्थित रहे।
Next Story