Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

माफिया अतीक के करीबी मुतवल्ली का बेटा गिरफ्तार, इन आरोपों में चल रहा था फरार

माफिया अतीक के करीबी मुतवल्ली का बेटा गिरफ्तार, इन आरोपों में चल रहा था फरार
X

प्रयागराज। माफिया अतीक के करीबी मुतवल्ली मो. असियम के बेटे सैय्यद मो. हासिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरामुफ्ती पुलिस ने शनिवार को नखास कोहना, शाहगंज निवासी को पकड़ा। वह वक्फ बोर्ड के मौजूदा मुतवल्ली से रंगदारी मांगने, धमकी देने और हमला करने के मुकदमे में कई माह से वांछित चल रहा था। फरारी के दौरान हासिर दिल्ली और कोलकाता भी गया था।

इसका अब्बा मो. असियम भी एक मामले में अशरफ के साले सद्दाम समेत कई अन्य के साथ मुकदमे में नामजद हुआ था। बताया गया है कि बीते साल मुतवल्ली अम्माद ने पूरामुफ्ती थाने में आसिर समेत कई लोगों पर मारपीट, धमकी, रंगदारी मांगने समेत अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। एफआइआर के बाद आरोपित घर छोड़कर भाग निकला था।

इसी बीच एसीपी पुष्कर वर्मा ने अतीक गैंग से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसना शुरू किया तो हासिर के बारे में पता चला। तब थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती मनोज सिंह व दारोगा राजेश यादव की टीम को गिरफ्तारी के लिए लगाया गया। शनिवार को सही लोकेशन मिलने पर वांछित अभियुक्त की घेराबंदी करके दबोच लिया गया।

पुलिस का कहना है कि अशरफ की बीवी जैनब फातिमा, साले सद्दाम, जैद, प्रधान ने मुतवल्ली व उसकी बीवी से साठगांठ करके वक्फ बोर्ड की करीब 50 करोड़ रुपये की जमीन पर कब्जा कर लिया था। उसमें भी सभी पर मुकदमा लिखा गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story
Share it