Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बाबूरिया वृद्धा आश्रम में मजिस्ट्रेट के समक्ष हुई कथा

बाबूरिया वृद्धा आश्रम में मजिस्ट्रेट के समक्ष हुई कथा
X


बाराबंकी। केंद्र सरकार द्वारा संचालित आदित्य ओल्ड एज होम वृद्ध आश्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट ने पहुंचकर वृद्ध जनों के साथ फूलों की होली खेलकर उनके एकाकी जीवन को खुशहाल मनाने और नवीन ऊर्जा का संचार भरने के संवाहक बनकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बताते चलें कि बाराबंकी के बाबूरिया में चल रहे वृद्ध आश्रम में विशेष देखभाल के चलते चर्चा में रहा करता है। इसका संचालन आदर्श कल्याण सेवा समिति बहराइच द्वारा किया जाता है आश्रम में कार्यरत समस्त कर्मचारी बड़े ही लगन के साथ अपने कार्य में लगे देखे जा सकते हैं आज इस वृद्ध आश्रम में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती सुषमा वर्मा एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉक्टर पल्लवी सिंह रही। आदर्श कल्याण सेवा समिति प्रबंधक एवं समाजसेवी अनिल कुमार प्रधान ने जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं प्रोबेशन अधिकारी को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।आश्रम के सभी लोगों ने अपने मध्य जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं प्रोवेशन अधिकारी का जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। वहीँ दूसरी तरफ बाल कल्याण समिति की सदस्य मजिस्ट्रेट श्रीमती दीपशिखा श्रीवास्तव व उपस्थित गण मान्य लोगों का स्वागत किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी को श्रीमती अनुराधा प्रधान जी के द्वारा माला पहनकर भव्य स्वागत के साथ ही भगवान श्री राम जी की प्रतिमा दे सम्मानित किया गया। वृद्ध आश्रम के वृद्ध माता-पिता व कर्मचारियों को अंग वस्त्र एवं फल मिष्ठान के साथ ही दैनिक उपयोगी बस्तुओं के साथ ही भगवान श्री सत्यनारायण की कथा सुनकर मौजूद लोगों में प्रसाद वितरण किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती सुषमा वर्मा एवं वरिष्ठ लिपिक सुबोध श्रीवास्तव द्वारा अंग वस्त्र एवं फल मिष्ठान वितरण किया गया। होली मिलन समारोह पर आश्रम में कार्यरत श्री कामता प्रसाद यादव कुक प्रथम प्रीतम यादव कुक द्वितीय अमर सिंह चौकीदार अमर सिंह अमन यादव श्री पवन यादव व श्रीमती प्रेम यादव व समस्त कर्मचारी एवं आसपास के लोगों ने भी होली मिलन समारोह बाद वार्डन कुमारी अनुभा श्रीवास्तव द्वारा जलपान करवाया गया।

मुख्यअतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी और बाल कल्याण समिति की सदस्य आदि ने होली की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए सभी के कार्यों की प्रशंसा किया। इस दौरान वृद्ध माता-पिता ने जमकर अबीर गुलाल और फूलों की होली खेल कर उत्सव को बड़े ही आनंदमय तरीके से मनाया गया।

Next Story
Share it