समाजवादी पीडीए जन चौपाल का आयोजन धर्मेंद्र यादव द्वारा किया गया

बाराबंकी सदर विधानसभा के विकासखंड बंकी की ग्राम दरहरा में समाजवादी पीडीए जन चौपाल का आयोजन धर्मेंद्र यादव द्वारा किया गया। पीडीए जन चौपाल में सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
इस अवसर पर विधायक धर्मराज ने केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी देश के लोकतंत्र पर होने वाले हर हमले का मुंह तोड़ जवाब देने का काम करेगी,समाजवादी देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके नाम में वहीं समाजवाद है जो देश के संविधान की प्रस्तावना में समाजवाद है।
विधायक धर्मराज ने कहा कि बीजेपी की तानाशाही और अलोकतांत्रिक सरकार को हटाने का समय आ गया है और पीडीए समाज को एकजुट होकर इस सरकार को हटा देना चाहिए।
विधायक धर्मराज ने कहा कि पीडीए एकता ही शोषण करने वालों एवं अपमानजनक ब्यौहार करने वालों से बचाएगी,पीडीए ही आरक्षण को बचाने की ढाल बनेगा आपके बच्चों के भविष्य को अच्छा बनाने का एक अकेला रास्ता है पीडीए का एक भी वोट बंटा तो उसका नुकसान आपको ही भुगतना पड़ेगा आपकी आवाज देश और प्रदेश के सदनों में उठाई जा सके इसके लिए आपका एक भी वोट न कटना चाहिए और न बटना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रीतम सिंह वर्मा जिला कोषाध्यक्ष,कमलेश रावत ब्लॉक अध्यक्ष देवा,विनय यादव सदर विधानसभा अध्यक्ष, प्रवीण यादव पम्मू जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी,बाबुल मिश्रा,दीपक गुप्ता, समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता,पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
मो यूसुफ अब्दुल्ला