Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दोसर वैश्य महासभा कार्यक्रम में एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी ने दिया बच्चों को आशीर्वाद

दोसर वैश्य महासभा कार्यक्रम में एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी ने दिया बच्चों को आशीर्वाद
X

बहराइच। दोशर वैश्य महासभा द्वारा समाज का 11 वाँ होली मिलन समारोह हरियाली रिसार्ट में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की मुख्यातिथि विधान परिषद सदस्य डॉ0 प्रज्ञा त्रिपाठी ने दीप प्रलवजित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम मे सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ सनातन संस्कृति और महाकुंभ , नव शक्ति दुर्गा के नव रूपों की झांकी के साथ ही स्टेज प्रोग्राम के माध्यम से बच्चों ने भी अपना कार्यक्रम रूप सज्जा के साथ प्रेषित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और सभी आगंतुकों ने भूरी भूरी प्रशंसा किया। इस अवसर पर भारत के पड़ोसी रास्ट्र नेपाल , रुपैडीहा बलरामपुर,गोंडा मिहीपुरवा,नानपारा,विशेश्वर गंज, पयागपुर , गंज,कैसरगंज से आए हुवे अतिथियों की भारी मौजूदगी रही। संगीतमय धुनों के साथ दोसर वैश्य महासभा द्वारा आयोजित होलिकोत्सव कार्यक्रम में वैश्य जाति से लेकर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगो का स्वागत तिलक चन्दन के साथ किया गया।कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं का जमावड़ा रहा।उल्लेखनीय हो कि दोसर वैश्य महासभा द्वारा होली पर्व के मद्देनजर 11वां होलिकोत्सव कार्यक्रम शहर के हरियाली रिसॉर्ट लखनऊ रोड में आयोजित किया गया था।जिसमें दोसर वैश्य समाज के बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति की गई।इस दौरान महासभा के प्रबंधक अतुल कुमार ,अध्यक्ष सूर्य कमल ,प्रहलाद कुमार ,विनय प्रकाश ,संजीव ,किशन चन्द्र ,गोविंद प्रसाद ,जय शंकर ,विकास ,दीपक कुमार ,अभिनव ,योगेन्द्र कुमार ,आशीष ,नमन ,शैलेन्द्र कुमार ,रवि प्रकाश ,डॉ. सुरेश ,मीडिया प्रभारी शैलेश ,आनंद,राम गोपाल ,महिला मंच की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुप्ता,महामंत्री नीतू,गुप्ता कोषाध्यक्ष गीता आनंद,किरन, रूपा, रश्मि, पायल,अनीता, गौरी,अर्चना,विजया,कविता व दीपा मौजूद रही।

Next Story
Share it