उत्तर भारतीय ब्राह्मण समाज वडोदरा द्वारा होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट - विजय तिवारी
वडोदरा: उत्तर भारतीय ब्राह्मण समाज, वडोदरा द्वारा होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन समाज के सदस्यों को एकजुट करने और होली के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने के उद्देश्य से किया गया।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन, युवा एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रंग-गुलाल के साथ पारंपरिक होली गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आयोजन को और भी यादगार बना दिया। समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने अपने उद्बोधन में एकता, प्रेम और सद्भाव बनाए रखने पर जोर दिया।
23 मार्च रविवार शाम 6:30 बजे L&T सर्कल के पास वीआईपी रोड स्थित नीलकंठ पार्टी प्लॉट में उत्तर भारतीय ब्राह्मण समाज वडोदरा द्वारा होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया था। आयोजन समाज में आपसी भाईचारे और प्रेम को बढ़ावा देने का एक सफल प्रयास रहा।
मंगलोपस्थिति "पुष्टिमार्गीय युवा वैष्णवाचार्य" गोस्वामी श्री आश्रय कुमार महोदय जी (श्री कल्याणराय जी मंदिर , मांडवी , वडोदरा)
विशेष उपस्थिति - डॉ. हेमांग जोशी सांसद श्री वडोदरा लोकसभा
अबीर गुलाल लगाकर , (गुलाब और गेंदा की पंखुड़ियों ) फूलों से खेली गई होली
जिसमे वडोदरा मे निवास कर रहे बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज उपस्थित रहें.
भिन्न भिन्न स्कूल, कॉलेज से आए ब्रह्मण समाज के प्रतिभा शाली , मेधावी छात्रों को अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।
गुजरात प्रदेश ब्रह्मण समाज से भंवर लाल गौड़ , वडोदरा जिला शिक्षा अधिकारी पांडे जी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी एवं समाज सेवी को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
ब्राह्मण समाज वडोदरा के अध्यक्ष आग्रणी एलजी पांडे ने कहा - पिछड़े गरीब ब्राह्मण समाज के उत्थान को लेकर आगामी दिनों मे विवाह और नौकरी , शिक्षा जैसे मुद्दों पर भी कार्य होगा। पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए शिक्षा, रोजगार और विवाह जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं पर कार्य करना बहुत जरूरी है। अगर इस दिशा में ठोस प्रयास किए जाएं, तो समाज को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस तरह के प्रयास समाज के कमजोर वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ने में मदद करेंगे।
ब्राह्मण समाज वडोदरा के सचिव - संतोष मिश्रा एवं समस्त ब्रह्मण पदाधिकारीगण राजेश मिश्रा , राकेश मिश्रा, गोपाल त्रिपाठी , रत्नेश दुबे , एके तिवारी, राजेश पाठक , आनंद शुक्ला मौजूद रहे।