मुंबई: धारावी में बस डिपो के पास खड़े ट्रक में सिलेंडर ब्लास्ट, देखते ही देखते बन गया आग का गोला

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के धारावी इलाके में रविवार रात भीषण आग लग गई। बस डिपो के पास खड़े ट्रक में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। ट्रक के अंदर सिलेंडर रखा गया था। तभी वो अचानक फट गया। इसके बाद आग ने पूरे ट्रक को अपने चपेट में ले लिया। देखते ही देखते ट्रक आग के गोले में बदल गया।
किसी के घायल होने की खबर नहीं
मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। आग पर अब काबू पा लिया गया। सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगने की घटना रविवार रात करीब दस बजे की है। फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में जुटी रही। ट्रक में आग लगने से अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
ट्रक में आग लगने से मची अफरातफरी
बस डिपो के पास खड़े ट्रक में आग घटना के कारण इलाके में अफरातफरी मच गई। सायन-धारावी लिंक रोड पर यातायात जाम हो गया। ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को कंट्रोल किया। इसके कुछ समय बाद फिर से यातायात सुचारू रूप से शुरू हो पाया।
हाउसिंग सोसाइटी में आग लगने से एक की मौत
वहीं, दूसरी ओर मुंबई के विद्याविहार पश्चिम इलाके में सोमवार को एक हाउसिंग सोसाइटी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई। इस हादसे में एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। आग सुबह करीब 5 बजे लगी और इसे बुझाने में लगभग तीन घंटे लग गए।
घर का सामान जलकर हुआ राख
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार, आग 13 मंजिला इमारत में फैल गई थी। आग से एसी यूनिट, लकड़ी का फर्नीचर और अन्य सामान जलकर खाक हो गया, जिससे संपत्ति को भारी नुकसान हुआ।