व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने किया नए कोतवाल का स्वागत
BY Janta25 March 2025 8:29 AM GMT

X
Janta25 March 2025 8:29 AM GMT
बिलारी। कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह के लाइन हाजिर होने के बाद उनके स्थान पर भोजपुर थाना क्षेत्र से अमरनाथ वर्मा को बिलारी कोतवाली की कमान दी गई है। वह मैनाठेर थाना क्षेत्र में भी तैनात रह चुके हैं।
मंगलवार को नए कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने बिलारी कोतवाली का कर संभाल लिया, व्यापार मंडल के पदाधिकारी स्वागत सम्मान के लिए पहुंचे। जहां बुके देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन, राज अरोरा, नितिन डूडेजा, रमाकांत गुप्ता, सलीम अहमद, इकरार हुसैन प्रधान जी, मुन्ने अली,राजपाल यादव आदि सहित भारी तादाद में व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।
वारिस पाशा बिलारी
Next Story