दोसर वैश्य महासभा के तत्वाधान में आठों मेले पर हुआ "कढ़ाई - प्रसाद का भव्य आयोजन

आनन्द गुप्ता
बहराइच। अपनी प्रारंपरिक संस्कृति एवं सामाजिक अवधारणाओं को आत्मसात करते हुए दोसर वैश्य महासभा के तत्वाधान में आज अतिप्राचीन एवं प्रसिद्ध माता गुल्लाबीर मंदिर में आठों मेले के शुभवसर पर दोसर वैश्य समाज ने सामूहिक रुप से पूजन अर्चन एवं कढ़ाई प्रसाद का भव्य आयोजन किया।
श्री देवी गुल्लावीर कमेटी अध्यक्ष राधेश्याम त्रिपाठी ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस बार भी श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम लीला कमेटी अध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल की अगुवाई में भव्य मेले का आयोजन किया गया।जिसमें समाज के सभी वर्गों ने पहुंचकर पूजा अर्चना कर हलुवा का कढ़ाई प्रसाद चढ़ाया गया और आदि शक्ति माँ व कलयुग के देवता श्री हनुमानजी की विधिवत पूजन किया गया। इस अवसर पर ओमर वैश्य समाज, साहू समाज, मोदवाल, अग्रहरि वैश्य, भुजवाल समाज तेली समाज सहित दोसर वैश्य महासभा एवं दोसर वैश्य महिला मंच के समस्त पदाधिकारियों एवं समाज के सम्भ्रांत सदस्यों ने सामूहिक रूप से श्रद्धा एवं भक्ति भाव से पूजन अर्चन एवं हवन आदि किया ।
समाज के लोक कल्याण की भावना से ओतप्रोत पूजन हवन के उपरांत हर्षोल्लाश से कढ़ाई प्रसाद का वितरण भी किया गया ।
इस अवसर पर दोसर वैश्य महासभा संरक्षक गण श्री संतोष ,अर्जुन कुमार ( दिलीप ) , प्रबंधक अतुल गुप्ता, अध्यक्ष सूर्यकमल जी एवं महिला मंच अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद प्रसाद , किशन , महामंत्री प्रहलाद कोषाध्यक्ष विनय प्रकाश, विकास , श्रवण ,श्री जय प्रकाश जी महिला मंच महामंत्री श्रीमती नीतू श्रीमती अर्चना संतोष गुप्ता श्रीमती पिंकी ,श्रीमती रेखा गुप्ता, गुड़िया गुप्ता सहित दोसर वैश्य समाज के संभ्रांत सदस्यगण की उपस्थिति रही।