Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय जाट महासभा (भारत) ने आरोप लगाया है कि लोनी विधायक ने लोनी थाना प्रभारी हरेंद्र मलिक का गला दबाया।

राष्ट्रीय जाट महासभा (भारत) ने आरोप लगाया है कि लोनी विधायक ने लोनी थाना प्रभारी हरेंद्र मलिक का गला दबाया।
X

गाजियाबाद। लोनी में कलश यात्रा रोकने के दौरान पुलिस और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बीच हुए विवाद में राष्ट्रीय जाट महासभा (भारत) भी कूद पड़ी है। संगठन ने आरोप लगाया है कि लोनी विधायक ने लोनी थाना प्रभारी हरेंद्र मलिक का गला दबाया।

थाना प्रभारी का गला दबाने का प्रयास

आरोप है कि विधायाक ने थाना प्रभारी का गला दबाने का प्रयास किया गया। संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने डीसीपी सिटी राजेश कुमार को ज्ञापन देकर विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

संगठन के जिला अध्यक्ष सुधीर चौधरी के नेतृत्व में डीसीपी से मिले प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि लोनी में कलश यात्रा रोके जाने पर विधायक नंदकिशोर भड़क गए और उन्होंने थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह मलिक का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की।

जाट समाज के सम्मानित व्यक्ति हरेंद्र

उन्होंने कहा कि हरेंद्र सिंह मलिक पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ही नहीं बल्कि जाट समाज के सम्मानित व्यक्ति भी हैं। लोनी में हुई इस घटना से जाट समाज बेहद नाराज है और इसे पुलिस प्रशासन का अपमान मानता है।

महासभा ने यह भी कहा कि समाज अपने वरिष्ठ अधिकारियों के मान-सम्मान और स्वाभिमान के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा। संगठन ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि इस पूरे मामले की गंभीरता से उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराई जाए और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।

महासभा ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो नाराज जाट समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होगा। इस मौके पर प्रवीण मलिक, अजय प्रमुख, प्रमोद चौधरी, अमित जाखड़, सोनवीर समेत कई लोग मौजूद रहे।

Next Story
Share it