Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ का धमाकेदार इंटरव्यू- जहां भी तीर्थस्थल होंगे, सब ढूंढ़ेंगे

सीएम योगी आदित्यनाथ का धमाकेदार इंटरव्यू- जहां भी तीर्थस्थल होंगे, सब ढूंढ़ेंगे
X

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अखिलेश यादव पर खुलकर निशाना साधा। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए अपने इंटरव्यू में सीएम योगी ने अलग-अलग मुद्दों पर बात की। इस दौरान सीएम योगी ने कहा, 'हमारी पार्टी तीसरी बार भी यूपी में जीत के लिए कोशिश करेगी। पीएम मोदी का विरासत के प्रति जो विजन है, उसका परिणाम अयोध्या में भी देखने को मिल रहा है। अयोध्या में करोड़ों लोग आ रहे हैं, व्यवसाय फल-फूल रहा है।' सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, 'जिनके आदर्श औरंगजेब हों, उनका व्यवहार भी वैसा होगा। वो औरंगजेब को महिमामंडित कर रहे हैं। उनके नेताओं ने मुंबई से लेकर लखनऊ तक औरंगजेब का महिमा मंडन किया है।'

अखिलेश यादव पर सीएम योगी का कटाक्ष

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने आगे कहा कि जो बाबर और औरंगजेब को अपना आदर्श मानता होगा, उसके अंदर वैसा ही गुण देखने को मिलेगा। इसी उत्तर प्रदेश में लौह परुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के साथ जुड़ रहे थे। पूरे प्रदेशवासियों व सभी राजनीतिक दलों को भी आमंत्रित किया था। सरदार पटेल जो भारत के एकता के आदर्श हैं, हम उनके प्रति श्रद्धा का भाव व्यक्त कर रहे थे। तो ये लोग जिन्ना का गुणगान कर रहे थे। ये वही कैटेगरी के लोग हैं जो बाबर, औरंगजेब और जिन्ना का महिमामंडन करते हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये लोग अवसरवादी हैं। इन्हें पलटी मारने में देर नहीं लगेगी। सीएम योगी ने कहा कि राणा सांगा के इतिहास को अगर इन्होंने पढ़ा होता कि वो महान योद्धा, जिनके शरीर के घाव बताते थे कि उन्होंने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए कितना कुछ सहा है।

यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित: सीएम योगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि दुनिया की सबसे प्राचीनतम धर्म है सनातन धर्म। उसके नाम से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं। दुनिया की कोई जाति, मजहब, धर्म नहीं है, जिसको उसके बुरे वक्त में सनातन धर्मावलंबियों ने संरक्षण न दिया हो। लेकिन बदले में उसे मिला क्या? कहीं भी हिंदू राजाओं ने दुनिया के अंदर कहीं भी अपने बल पर, अपने वैभव के दंभ से किसी पर आधिपत्य स्थापित किया हो। सीएम योगी बोले, '100 मुस्लिम परिवारों के बीच क्या एक हिंदू परिवार सुरक्षित रह सकता है क्या? बांग्लादेश और अफगानिस्तान इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। हम तो सबको समान भाव से देख रहे हैं। उत्तर प्रदेश में अगर हिंदू सुरक्षित है तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं। मुस्लिम तो यूपी में सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं।'

सभी तीर्थस्थलों और मंदिरों को खोजकर निकालेंगे: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा, 'जो न्याय मानते होंगे उनके लिए न्याय होता है। जो स्वयं न्याय को हाथ में लेते हैं, उन्हें कानून के दायरे में रहकर न्याय समझाया जाता है। कोई हिंसक बनकर सामने आएगा तो क्या हम गिड़गिड़ाएंगे। हमें उसे उसकी ही भाषा में समझाना होगा। जितने भी तीर्थस्थल, मंदिर होंगे सभी को ढूंढेंगे और सब निकालेंगे और दुनिया को बोलेंगे कि सब आकर देखो कि क्या हुआ था संभल में। संभल एक सच्चाई है। आपको उपासना विधि की पूरी छूट है, लेकिन आप तो इस्लाम के मुद्दों से भटककर काम किए हैं। इस्लाम कहता है कि किसी भी हिंदू मंदिर या किसी भी हिंदू घर को तोड़कर बनाया गया इबादत घर इस्लाम में स्वीकार नहीं है। यानी की फिर तो यह इस्लाम के विरूद्ध हुआ ना।'

'मथुरा में बहुत कुछ हो जाता': सीएम योगी आदित्यनाथ

मथुरा पर सीएम योगी ने कहा कि हम कानून के दायरे में रहकर सब काम करते हैं। मथुरा श्रीकृष्ण की जन्मभूमि है। कोर्ट के ही आदेश का पालन कर रहे हैं, वरना वहां बहुत कुछ हो गया होता। सनातन हिंदू धर्म के जो महत्वपूर्ण स्थल हैं, वो सारे हमारे विरासत की ही तो देन हैं। संभल में 68 सभी तीर्थों को हम निकाल रहे हैं। 54 से अधिक निकाल चुके हैं। जिसने भी कब्जे किए होंगे, सब हम निकालेंगे। जितने भी अतिक्रमण हुए हैं, वो सारे अतिक्रमण हम हटाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोहर्रम में जुलूस निकलते हैं तो क्या उनके झंडे की छाया किसी हिंदू मंदिर या घर पर नहीं पड़ता है क्या? क्या उससे हिंदू का घर या मंदिर अपवित्र हो जाता है।

रंग पड़ जाए तो हायतौबा क्यों?

सीएम योगी बोले कि ये सख्त निर्देश है कि जिसे रंग से परहेज है उसपर मत डालना। बावजूद इसके रंग पड़ गया है तो प्रशासन उसे रंगाई पुताई करके फिर ठीक करके दे रहा है। क्या रंग बिरंगे कपड़े नहीं पहनते। हिंदू से ज्यादा तो मुसलमान रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं। तो फिर रंग से परहेज क्यों। क्या रंग बिरंगी कपड़े पहने, लेकिन अगर रंग पड़ जाए तो हायतौबा मचाते हैं। बहुत सारे मुसलमानों ने होली खेली है। शाहजहांपुर में तो नवाब साहब की पूरी झांकी यात्रा निकलती है। कुंभ तो सभी भारतीयों का है। जो भारतीय बनकर आएगा तो कुंभ में उसका स्वागत है। लेकिन कोई नकारात्मक मानसिकता के साथ आता है तो वह स्वीकार्य नहीं है।

किसी पार्टी का कार्यक्रम नहीं था महाकुंभ: सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ में हमने केवल जनसुविधाओं का ध्यान रखा। यह किसी पार्टी का कार्यक्रम नहीं था। पीएम मोदी ने यूनेस्को से 2019 में कुंभ को मानवता के मूर्त धरोहर के रूप में मान्यता दिलाई। दुनिया के देशों के प्रवासी भारतीयों को कुंभ के आयोजन के साथ जोड़ने का कार्यक्रम किया। 2019 में प्रवासी भारतीयों को जोड़ने का कार्यक्रम वाराणसी में आयोजित किया गया। जनता जनार्दन की सुविधा का सम्मान करना हम सीखे। मोदी जी ने जो विजन दिया वो धरातल पर दिखाई दे रहा है।

मृत्युंजय महाकुंभ था: सीएम योगी

महाकुंभ के हादसे पर सीएम योगी ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ज्यूडिशियल कमीशन अपनी जांच कर रहा है। सभी पक्षों से बातचीत हो रही है, बयान लिए जा रहे हैं और साक्ष्य इकट्ठे किए जा रहे हैं। इसके बाद जो भी परिणाम होगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी। ममता बनर्जी के बयान पर उन्होंने कहा कि 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक 50 हजार से 1 लाख श्रद्धालु प्रतिदिन बंगाल से प्रयागराज आता था। इस भीड़ को देखकर पश्चिम बंगाल की सरकार खुद घबरा गई कि हर कोई प्रयागराज आने को उतावला था। लेकिन चाहे वह पश्चिम बंगाल की सरकार ने, चाहे वह कांग्रेस ने, राजद ने, समाजवादी पार्टी ने महाकुंभ के बारे में जो भी बात कही है, वो उनकी तुष्टीकरण की पराकाष्ठा का उदाहरण है। महाकुंभ ने साबित किया है कि वह मृत्युंजय महाकुंभ था।

सलार गाजी मसूद पर क्या बोले सीएम योगी

सीएम योगी ने गाजी सलार मसूद के मेले को लेकर कहा कि आक्रांताओं का महिमंडन नहीं होना चाहिए। ये भी हमें मालूम होना चाहिए कि ये आक्रांता विदेशी थे। इन्होंने भारत की आस्था पर प्रहार किया। भारत की बहन बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ किया। इसका महिमा मंडन भारत की आस्था का, मातृ शक्ति का अपमान है और इनका महिमा मंडन करके हम देश का अपमान करते हैं। ये भारतीय स्वीकार नहीं करेगा। ये वही आक्रांता थे, जिन्होंने भारत में जबरन धर्मांतरण को बढ़ाया था। सीएम योगी ने कहा कि बहुत सारे लोगों ने डॉक्यूमेंट रखे हैं, जिनके पूर्वज कभी न कभी हिंदू थे। उस समय किन्हीं कारणों से उन आक्रांताओं की क्रूरता के कारण कई लोगों को इस्लाम स्वीकार करना पड़ा है। मुझे लगता है कि हमें यह स्वीकार ही नहीं करना चाहिए कि आक्रांताओं का कहीं महिमामंडन होना चाहिए।

1947 से पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान थे भारत का हिस्सा: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि सलार मसूद गाजी वही है जिसने मोहम्मद गजनवी के साथ भगवान सोमनाथ के मंदिर को तोड़ने और लूटने का काम किया था। वह विदेशी लुटेरा था। उसने जितना अत्याचार किया था, वही व्यवहार उसके साथ हिंदू राजाओं ने किया था। महाराज सुहलदेव के नेतृत्व में उसे जिंदा जलाया गया था। महाराजा सुहलदेव की जय-जयकार होनी चाहिए, ना कि सलार मसूज गाजी की। सीएम योगी ने आगे कहा कि मुसलमान खतरे में नहीं है। लोगों का वोट बैंक खतरे में है। भारत के मुसलमानों को याद रखना होगा कि जबतक हिंदू सुरक्षित है, तभी तक मुसलमान सुरक्षित हैं। कश्मीर, बांग्लादेश, पाकिस्तान के अंदर हिंदुओं के साथ क्या हुआ है। 1947 से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों भारत का हिस्सा थे। हम उस सच्चाई को कैसे भूल सकते हैं। क्या पाकिस्तान में हमारी हिंगलाज माता का मंदिर नहीं है क्या। माता ढाकेश्वरी का मंदिर बांग्लादेश में नहीं है क्या।

कांग्रेस पर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा कि कर्नाटक सरकार द्वारा धर्म के नाम पर आरक्षण, यह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान का अपमान है। जब संविधान सभा में आरक्षण की बात हुई तो उसमें धर्म के आधार पर आरक्षण का मुद्दा भी उठा था, जिसका बाबा साहब ने विरोध किया था। बाबा साहब ने कहा था कि आरक्षण सामाजिक रूप से उन लोगों को दिया जाना चाहिए, जिनके साथ सैकड़ों वर्षों से छुआछूत किया गया है। इसमें एससी, एसटी वर्ग के लोगों को जोड़ा गया। उसी समय देश 1947 में देश का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ था, तो उसका विरोध और उसका साया भारत पर न पड़ने पाए। इसलिए सभी ने धर्म के आधार पर दिए जाने वाले आरक्षण का विरोध किया था।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम आभारी हैं मोदी जी के जिन्होंने कश्मीर के दारा 370 को समाप्त कर इस कलंक को मिटाया है। आज जम्मू कश्मीर विकास की प्रक्रिया के साथ जुड़ा है। जनता को अपने आप को उस प्रक्रिया का हिस्सा बनने का अवसर मिला। लेकिन कांग्रेस ने इससे जनता को वंचित रखा था। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये तीन तलाक का समर्थन करते थे, जिसे मोदी जी ने समाप्त किया। तीन तलाक के नाम पर जब मर्जी आए, कोई किसी महिला के साथ खिलवाड़ करे ये नहीं हो सकता है। डीके शिवकुमार वही बोल रहे हैं जो कांग्रेस की विरासत में उन्हें मिला है, जो कांग्रेस का एजेंडा है।

कॉमेडियन कुणाल कामरा पर क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवाद पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी कानून के दायरे में हैं। संवैधानिक मूल्यों के दायरे में होनी चाहिए और उसी दायरे में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता किसी दूसरे पर व्यक्तिगत प्रहार करने के लिए नहीं हो सकता है। दुख की बात है कि कुछ लोगों ने देश का चीरहरण करना, विभाजन की खाई को और चौड़ा करने के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को अपना अधिकार मान लिया है। ऐसे लोगों के साथ कानूनन उसी प्रकार व्यवहार करना चाहिए। बटेंगे तो कटेंगे के नारे पर सीएम योगी ने कहा कि यह विभाजनकारी नहीं था।

दंगाइयों का उपचार है हमारे पास: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि जातियों को अगर जोड़ने के बारे में बात की जा रही है तो इसमें क्या गलत है। यूपी से ये मैंने ही कहा था कि 'बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे'। लाखों हिंदू कश्मीर में काटे गए, हम उसे भूल क्यों जाते हैं। इतिहास वर्तमान का दर्पण होता है। वर्तमान पीढ़ी भूल गई होगी तो उसे यह बताना पड़ेगा हमें। यह हमारा दायित्व है। दंगाईयों का हमारे पास उपचार भी है। दंगाईंयों को घुटनों के बल चलने के लिए मजबूर करते हैं और उन्हें ठीक भी कर देते हैं। ये हमारी शराफत का स्टाइल है।

Next Story
Share it