Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दिया जा रहा', कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लगाया बड़ा आरोप

मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दिया जा रहा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लगाया बड़ा आरोप
X

नई दिल्ली: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें लोकसभा में बोलने नहीं दिया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा, 'एक कन्वेंशन है कि नेता प्रतिपक्ष को बोलने दिया जाता है। मैं जब भी खड़ा होता हूं तो मुझे बोलने नहीं दिया जाता। मैं नहीं जानता कि सदन किस प्रकार चल रहा है।'

राहुल ने और क्या कहा?

राहुल ने कहा, 'यहां हम जो कहना चाहते हैं, हमें कहने नहीं दिया जाता है। मैंने कुछ नहीं किया, मैं बिल्कुल शांति से बैठा था। लोकतंत्र में सरकार और विपक्ष की जगह होती है लेकिन यहां विपक्ष की कोई जगह नहीं है। यहां केवल सरकार की जगह है। उस दिन प्रधानमंत्री मोदी ने कुंभ मेले के बारे में बोला, जिसमें मैं अपनी बात जोड़ना चाहता था। मैं बेरोजगारी के बारे में कुछ कहना चाहता था लेकिन मुझे नहीं बोलने दिया गया।'

लोकसभा में स्पीकर ने सांसदों के आचरण को लेकर दी नसीहत

एक खबर ये भी है कि लोकसभा में स्पीकर ने सांसदों के आचरण को लेकर नसीहत दी है। दरअसल दो दिन पहले राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ अजीब अभिवादन किया था। इस पर स्पीकर की तीखी प्रक्रिया सामने आई थी। इसके बाद कांग्रेस सांसदों ने भी सदन में कहा था कि जब पीएम सदन में आते हैं तो बीजेपी के सभी सांसद खड़े हो जाते हैं, ये सदन का अपमान है।

Next Story
Share it