चंदौली में व्यापारी सम्मान और होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन....

52 सालों से लगातार समाज की सेवा में तल्लीन है व्यापार मंडल: बनवारी लाल कंछल, राज्यसभा सांसद
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां यूपी उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वाधान में व्यापारी सम्मान एवं होली मिलन समारोह का आयोजन एक निजी लॉन में धूमधाम से किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व राजसभा सांसद बनवारी लाल कंछल, डीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल एवं प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री व्यापार मंडल संजय अग्रहरि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया, साथ ही संगठन को अधिक मजबूती देने का आह्वान किया गया।
इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि और पूर्व राज्यसभा सांसद ने बनवारी लाल कंछल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि व्यापार संगठन समाज के हर वर्ग के उत्थान को हमेशा समर्पित और सक्रिय रहता है। 52 सालों से निरंतर व्यापारी वर्ग देश और समाज के उत्थान और सेवा को तल्लीन है। बताया कि आज व्यापारी वर्ग सम्मान और होली मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें 151 वरिष्ठ व्यापारियों को सम्मानित किया जाएगा। व्यापारी संगठन 700 करोड़ लोगों को रोजी रोटी देने का कार्य कर रही है। व्यापारी वर्ग हर प्रकार का टैक्स देता है, जिससे समाज का विकास होता है। व्यापारी समाज देश में विद्यालयों के निर्माण में अहम भूमिका का निर्वहन करता है। देश के 70 प्रतिशत विद्यालयों का निर्माण व्यापारी वर्ग के माध्यम से कराई है है। बताया कि व्यापारी वर्ग हर क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देता है, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और गरीब बच्चों को शिक्षित करने और अनाथालय आश्रम का निर्माण कराकर अनाथ बच्चों की सेवा में सहयोग देता है। इस दौरान व्यापारी वर्ग के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने बताया कि व्यापारी संगठन समाज के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट और अतुलनीय योगदान दे रहा है।संगठन समाज के हर व्यक्ति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा है।
इस दौरान वरिष्ठ जिला महामंत्री राकेश मोदनवाल,प्रदेश मंत्री चंदेश्वर जायसवाल,प्रदेश संगठन मंत्री अशोक केसरी,नगर उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार समेत अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।