गोरखपुर -हिस्ट्रीशीटर अमरजीत का शापिंग माल गैंग्सटर एक्ट में कुर्क

बांसगांव थाने के हिस्ट्रीशीटर और गैंग्सटर अमरजीत चौहान की एक करोड़ रुपये कीमत के शापिंग माल को खजनी तहसील प्रशासन ने गुरुवार को गैंग्सटर एक्ट में कुर्क किया।बदमाश ने अपनी पत्नी के नाम पर खजनी-माल्हनपार मुख्य मार्ग पर तीन मंजिला शापिंग माल बनवाया था, जिसमें कई दुकानें चल रही थीं।
20 अगस्त 2023 को शाहपुर में रहने वाले सर्राफ संतोष वर्मा से खजनी के माल्हनपार गांव में रहने वाले गैंग्सटर अमरजीत चौहान ने 12 लाख रुपये की ठगी की गई थी। अमरजीत और उसके साथियों ने सस्ते दर पर 109 सोने के सिक्के देने का झांसा दिया और रुपये लेकर फरार हो गए।
इसे भी पढ़ें- Gorakhpur New Bridge: गोरखपुर में बनेगा एक और 112 मीटर लंबा पुल, जाम से मिलेगी मुक्ति; सुगम होगा आवागमन
पुलिस जांच में ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ और अमरजीत के विरुद्ध गैंग्सटर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई थी।इसके अलावा बदमाश व उसके साथियों ने कोलकाता में पेंट-पालिश की ठीकेदार करने वाले चंद्रिका निषाद से भी अमरजीत ने दो करोड़ रुपये ठग लिए थे।
गिरोह ने व्यापारी को आठ करोड़ के नकली नोट देने का झांसा दिया।पहले 50 लाख रुपये देकर पांच लाख असली नोट लौटाए, जिससे व्यापारी को भरोसा हो गया। बाद में 1.5 करोड़ रुपये लेकर गिरोह फरार हो गया।
एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार की ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार खजनी नरेन्द्र कुमार ने गुरुवार को संपत्ति कुर्क किया। गिरोह के अन्य सदस्यों की संपत्ति का भी विवरण जुटाया जा रहा है।