Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पैसे के लिए बेटे ने वृद्ध मां की गला रेतकर की हत्या, पुलिस के आने तक दरवाजे पर करता रहा इंतजार

पैसे के लिए बेटे ने वृद्ध मां की गला रेतकर की हत्या, पुलिस के आने तक दरवाजे पर करता रहा इंतजार
X

अहिरौली (कुशीनगर)। कलियुगी पुत्र ने पैसे के लिए घर पर अकेली रहने वाली 65 वर्षीय मां की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी। हत्या के बाद स्वयं इसकी सूचना भी पुलिस को दी और हथियार के साथ शव के समीप बैठ कर पुलिस टीम के आने का इंतजार भी करता रहा।

पुलिस के आने पर कहा कि, मेरी विधवा मां ने अपने हिस्से की भूमि बेचकर 50 लाख रुपये मना करने के बाद भी छोटे भई को दे दिया था। फिर से भूमि बेचने की योजना बन रही थी। इसलिए मैंने हत्या की है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई पूरी की तो दूसरी ओर अहिरौली थाना के बसंतपुर में गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे के लगभग हुई इस लोमहर्षक घटना को लेकर सनसनी फैल गई। लोग बेटे के इस कृत्य को कोसते रहे।

सरस्वती स्कूल कूड़ा घाट में प्राइवेट शिक्षक का कार्य करने वाले पति सुरेंद्र दूबे की चार वर्ष पूर्व 2021 में मृत्यु होने के बाद से ही 65 वर्षीय इसरावती देवी गांव में घर पर अकेली ही रहती थीं। बड़ा पुत्र बृजभूषण दूबे उर्फ पप्पू परिवार संग 15 वर्ष से पंजाब में रहता है। वहीं एक निजी कंपनी में कार्य करता है।

छोटा पुत्र अनुराग एक मार्केटिंग कंपनी में कार्य करता है, गोरखपुर केे राप्तीनगर में मकान बनाकर परिवार समेत रहता है। बीच-बीच में मां से मिलने गांव भी आता जाता रहता है। पुलिस के अनुसार पति के मरने के बाद अपने हिस्से आई भूमि का कुछ भूभाग हाल ही में इसरावती ने 50 लाख रुपये में बेचा था।

हत्यारे पुत्र का आरोप है कि रुपये छोटे भाई को दे दिया, मुझे फूटी कौड़ी नहीं दी। दोनों मिलकर फिर से भूमि बेचने की योजना बना रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर मैं पंजाब से हत्या करने के लिए ही चला। घर आते ही मां की गला रेतकर हत्या कर दी। थाना प्रभारी अहिरौली दिनेश कुमार ने बताया कि, आरोपित ने हत्या की बात कबूल ली है। छोटे बेटे ने पूछताछ में खेत बेचने और पैसा लेने की बात से इन्कार किया है। जांच चल रही है।

Next Story
Share it