Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शिक्षक समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं- कौशल

शिक्षक समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं- कौशल
X


सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को समारोह आयोजित कर दी गई विदाई

बलदेव।(तुलसीराम)/विकास खंड बलदेव के प्राथमिक विद्यालय नगला मोहन के प्रधानाध्यापक तेजवीर सिंह के सेवानिवृत होने पर उनका विद्यालय प्रांगण में विदाई समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी कौशल कुमार ने मां सरस्वती की छवि पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होते हैं, क्योंकि वे ज्ञान और मूल्यों को संचरित करते हैं, जो समाज के विकास और प्रगति का आधार हैं।शिक्षक समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षक तेजवीर सिंह ने अपने कार्यकाल में कर्तव्यों का निर्वहन किया है। इनके शिक्षण कार्य की जितनी भी सराहना की जाय वह कम होगी। मृदुभाषी और सरल स्वभाव के चलते इन्हें सभी शिक्षक एवं बच्चे याद रखेंगे।

इस अवसर पर सेवानिवृत प्रधानाध्यापक तेजवीर सिंह को विद्यालय स्टाफ के देवेंद्र सिंह,विजय लक्ष्मी,कमलेश आंगनबाड़ी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह कर विदाई दी।

इस अवसर पर

एआरपी डा.जगदीश पाठक,

लाल बहादुर शर्मा ,राजेश कुमार, महेश भारती , रनवीर सिंह ,करतार सिंह, कुलदीप सिंह ,नरेंद्र सिंह, विष्णु कुमार, संजय सिंह, मनेंद्र सिंह ,मंजू कुमार, अशोक कुमार, राजकुमार, धर्मेंद्र परिहार, रविंद्र सिंह ,देवेंद्र सिंह, विजयलक्ष्मी, कमलेश, भावना रानी, बबीता रानी ,गुंजन आहूजा,सुजीत वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Next Story
Share it