नोएडा में लेम्बोर्गिनी चला रहे शख्श ने फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को रौंदा, तीन की हालत नाजुक

नोएडा में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को टक्कर मार दी. यह घटना नोएडा के सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के सेक्टर 94 में एमथ्रीएम प्रोजेक्ट के पास हुई. 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों घायल मजदूरों को निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया. इसके अलावा, पुलिस ने लैंबोर्गिनी कार को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया है. आगे की जांच जारी है. चालक और कार को कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले में जांच कर रही है. उधर, 3 श्रमिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
वहीं, बीते 13 मार्च को देहरादून हिट एंड रन केस में पुलिस ने एक 22 साल के युवक को पकड़ा है. दरअसल, इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी और दो गंभीर रूप से घायल हुए थे. बुधवार रात चार मजदूरों को रौंदने वाली मर्सिडीज को 22 वर्षीय युवक चला रहा था. उस युवक के साथ 12 साल का उसका भांजा भी कार में सवार था.