Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'शरीर के टुकड़े कर ड्रम में भर दूंगी...', पत्नी ने इंजीन‍ियर पत‍ि को दी मेरठ कांड जैसा हाल करने की धमकी

शरीर के टुकड़े कर ड्रम में भर दूंगी..., पत्नी ने इंजीन‍ियर पत‍ि को दी मेरठ कांड जैसा हाल करने की धमकी
X

गोंडा। मेरठ में मुस्कान कांड के बाद अब गोंडा में तैनात एक जून‍ियर इंंजीन‍ियर ने पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर जान से मारकर ड्रम में डालने की धमकी देने का आरोप लगाया है। नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। अवर अभियंता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जून‍ियर इंजीन‍ियर ने तहरीर में कहा कि पत्नी को किसी दूसरे के साथ देखा था। पूछने पर पत्नी ने मारपीट की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जून‍ियर इंजीन‍ियर कह रहे हैं कि 2016 में प्रेम विवाह किया था, उसके तीन वर्ष की बेटी है।

हत्‍या कर ड्रम में भरने की धमकी

पत्नी ने पति से कहकर अपने नाम तीन टैक्सी गाड़ियां भी निकलवाई। अब पत्नी का दूसरे के साथ संबंध है और वह प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करके ड्रम में भरने की धमकी दे रही है। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने कहा कि पति-पत्नी का विवाद है। सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
Share it