Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

साहब! पति जेठानी के साथ सोता है, थाने पहुंचकर महिला ने सुनाई आपबीती, पुलिस भी रह गई हैरान

साहब! पति जेठानी के साथ सोता है, थाने पहुंचकर महिला ने सुनाई आपबीती, पुलिस भी रह गई हैरान
X

मेरठ। पति का अपनी भाभी से अवैध संबंध है। यह बात पूरे परिवार में जगजाहिर है। एक बार दोनों को गलत हरकत करते हुए भी देख लिया था।विरोध किया तो पति ने अपनी पत्नी को पीटा। ससुराल वाले भी पति का ही साथ दे रहे हैं। यह बातें एक महिला ने कंकरखेड़ा थाने में पुलिस से शिकायत करते हुए बताईं। उसने पति और जेठानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह है पूरा मामला

गाजियाबाद में नई बस्ती निवासी रीना ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले कंकरखेड़ा में शोभापुर के पास स्थित कॉलोनी निवासी युवक से हुई थी। युवक एक फैक्ट्री में कर्मचारी है। दंपति के दो बच्चे हैं।

आरोप है कि पति शादी के बाद से ही रीना को परेशान करने लगा। छोटी-छोटी बातों पर गाली गलौज करते हुए मारपीट करता। पीड़ित रीना ने यह बात अपने मायके वालों को भी बताई। दोनों पक्षों के बीच दो बार पंचायत भी हुई। उसके बाद भी पति नहीं सुधरा।

रीना का आरोप है कि एक दिन उसने अपने पति को जेठानी के कमरे में गलत काम करते हुए देख लिया। इस बात का विरोध रीना ने किया। इसके बाद पति ने रीना को बेल्ट से पीटा, जिसकी शिकायत रीना ने अपने सास ससुर और अन्य रिश्तेदारों से की।

आरोप है कि ससुराल वालों ने पति का ही साथ दिया और रीना को शांत रहने की नसीहत दी। रीना ने फोन कर पूरे मामले की जानकारी अपने मायके वालों को दी। इसके बाद पीड़ित सोमवार को थाने पहुंची और पुलिस को मामला बताया।

इंस्पेक्टर विनय कुमार का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। घरेलू झगड़ा है। तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Next Story
Share it