Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'ह‍िंदुओं से सीखें अनुशासन', सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक के सवाल पर क्‍या बोले सीएम योगी?

ह‍िंदुओं से सीखें अनुशासन, सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक के सवाल पर क्‍या बोले सीएम योगी?
X

नई द‍िल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने सड़कों पर नमाज़ पढ़ने पर रोक लगाने के फैसले को सही बताते हुए कहा कि लोगों को महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आए श्रद्धालुओं से अनुशासन सीखना चाहिए।

योगी ने कहा, "सड़कें चलने के लिए होती हैं और जो लोग ऐसा कह रहे हैं... उन्हें हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए। प्रयागराज में 66 करोड़ लोग आए... कहीं लूटपाट नहीं हुई, कहीं आगजनी नहीं हुई, कहीं छेड़छाड़ नहीं हुई, कहीं तोड़फोड़ नहीं हुई, कहीं अपहरण नहीं हुआ, यही अनुशासन है, यही धार्मिक अनुशासन है। वे श्रद्धा से आए, महास्नान में शामिल हुए और फिर अपने गंतव्य की ओर बढ़ गए। त्योहार और उत्सव या ऐसे कोई भी आयोजन बदतमीज़ी का माध्यम नहीं बनने चाहिए। अगर सुविधा चाहिए तो उस अनुशासन का पालन करना भी सीखिए।"

बुलडोजर यूपी की जरूरत थी: सीएम योगी

सीएम योगी से पूछा गया क‍ि क्या वह 'बुलडोजर मॉडल' को अपनी उपलब्धियों में से एक मानते हैं। इस सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा, "देखिए, यह कोई उपलब्धि नहीं है, यह यहां (उत्तर प्रदेश) की जरूरत थी और उस जरूरत के लिए जो भी हमें जरूरी लगा, हमने किया... आज भी अगर कहीं कोई अतिक्रमण है, तो उसे हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाता है। तो बुलडोजर बुनियादी ढांचा प्रदान करने के साथ-साथ अतिक्रमण भी हटा सकता है और मुझे लगता है कि हमने लोगों को इसका बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना सिखाया है।"

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने क्‍या कहा?

सीएम योगी के इस बयान पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "हमें अनुशासन समझ में आ गया है। मैंने खुद लोगों से सड़कों पर नमाज न पढ़ने को कहा है। लेकिन उन्हें दूसरों को भी अनुशासन सिखाना चाहिए जो जुलूस निकालकर यातायात को बाधित करते हैं।"

सीएम योगी ने सौगात-ए-मोदी और भाजपा नेताओं द्वारा मुस्लिमों के लिए धमकी भरे बयान और केंद्रीय नेताओं के साथ मतभेद की चर्चाओं पर भी अपना रुख साफ किया है। उन्‍होंने कहा, ''जब 2014 में पीएम मोदी सत्ता में आए, तो उन्होंने 'सबका साथ' और 'सबका विकास' की बात की और उसी के अनुसार उन्होंने सभी के लिए विकास और कल्याणकारी योजनाएं लागू कीं। जाति, धर्म, भाषा के आधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया।''

सीएम योगी ने आकंड़ें बताते हुए कहा, चार करोड़ लोगों को आवास मिल चुके हैं। 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान बीमा योजना में प्रतिवर्ष 5 लाख का लाभ मिल रहा है। 80 करोड़ लोग राशन की सुविधा का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। करोड़ों घरों मुफ्त में बिजली कनेक्शन बाटें गए हैं। इन योजनाओं में किसी से जाति-धर्म नहीं पूछे गए हैं। इसमें लाभ प्राप्त करने वालों की सर्वाधिक संख्या मुसलमानों की है।

Next Story
Share it